अनावश्यक रूप से किसी भी वाहन को न रोका जाये : खुर्शीद फोटो 3 केएसएन 10बैठक में शामिल ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी व ट्रक ऑनर.-ओवरलोड वाहनों की अवश्य हो जांच, लगे उनके परिचालन पर रोक प्रतिनिधि, कोचाधामनजिला में ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर जहां जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है वहीं कार्यपालक अभियंता एनएच पथ प्रमंडल अररिया के पत्रांक 551 दिनांक 30.12.15 के आलोक में जिला पदाधिकारी, किशनगंज के पत्रांक 01/सी दिनांक 01.01.16 के द्वारा एनएच 327 ई की मरम्मत कार्य के लिए निर्माण सामग्री बेडमिशाली, गिट्टी, बालू, ईट आदि ले जा रहे केमेक इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड 37 और सिंह एनआइसीसी (जेभी) 33 वाहनों को अनावश्यक रूप से नहीं रोकने का निर्देश जारी किया गया है. उल्लेखनीय है कि कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने पत्र में इस बात का उल्लेख किया था कि अनावश्यक रूप से इन वाहनों को रोका जाता है, जिससे कार्य में बाधित हो रहा है. इस बात को लेकर अररिया एवं किशनगंज ट्रक मालिकों द्वारा जिला प्रशासन को इस दिशा में सभी वाहन मालिकों के साथ सम्यक व्यवहार किये जाने का अनुरोध किया है. मालिकों ने एक स्वर से कहा कि अगर वाहनों की जांच नहीं होगी तो यह कैसे पता चलेगा कि वाहन पर सामान ओवरलोड है अथवा नहीं. साथ उन्होंने कहा कि अन्य निजी वाहनों को अनावश्यक रूप से रोका जाना किया उचित है. इन लोगों ने एक स्वर में कहा कि सभी वाहनों की उचित जांच समान रूप से तो की जाये किंतु अनावश्यक रूप से किसी वाहन को न रोका जाये. कोई भी पदाधिकारी अनावश्यक रूप से वाहनों को अगर रोकता है तो उससे कहीं न कहीं कार्य बाधा अवश्य पहुंचती है. ट्रक मालिक एसोसिएशन अररिया, किशनगंज के अध्यक्ष मो सरफराज आलम एवं सचिव मो खुर्शिद कमाल असमानी ने संयुक्त रूप से कहा कि इस अभियान में जिला प्रशासन अकेले नहीं बल्कि दोनों जिले के ट्रक ऑनर उनके साथ है. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि अररिया गलगलिया एनएच327ई पर ओवर लोड वाहन नहीं चलायेंगे और न ही किसी ओवर लोड वाहन को चलने देंगे. सरफराज बने एसोसिएशन के अध्यक्षइससे पहले किशनगंज अररिया जिला सीमांत शीतलनगर चौक में अररिया-किशनगंज ट्रक मालिकों ने अध्यक्ष पद के लिए मो सरफराज आलम एवं सचिव पद पर मो खुर्शिद कमाल उसमानी को चयन किया. समिति गठन के पश्चात सदस्यों के सामूहिक निर्णय के अ नुसार एसोसिएशन द्वारा एक लिखित आवेदन जिला पदाधिकारी, एसडीओ एवं डीटीओ को बतौर ज्ञापन सौंपा जायेगा. उन्होंने बताया कि एनएच31 पर कहीं भी बैरियर नहीं दिखायी दे रहा है. परंतु किशनगंज-बहादुरगंज महज 27 किमी के अंतर में दो दो बैरियर लगा कर गाड़ी वालों को परेशान किया जा रहा है.पांच जनवरी को दिया जायेगा धरना ट्रक मालिकों ने जिलाधिकारी एवं डीटीओ से अनुरोध करते हुए कहा कि दो दिनों के अंदर ओवरलोड विभिन्न वाहनों के परिचालन पर रूप से रोक नहीं लगायी गयी, तो ट्रक मालिक एसोसिएशन द्वारा 5 जनवरी 16 को किशनगंज-अररिया जिला सीमा शीतलनगर चौक एनएच327ई पर सुबह 7 बजे से धरना प्रदर्शन कर बहादुरगंज-अररिया मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जायेगा. इस मौके पर मो ताजुद्दीन, मो हलीम, मो इस्माइल, मो नईम, भोला साह, मो शकैब आलम, पवन गुप्ता, संजय गुप्ता, मो रेजा, मो निसार आलम, मो इसरार आलम, मो नोमान, संजीव झा, मो जुबेर आलम, मो तैयब, डब्ल्यू झा, मो इसमाइल, सादाब परवेज व अन्य ट्रक मालिक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अनावश्यक रूप से किसी भी वाहन को न रोका जाये : खुर्शीद
अनावश्यक रूप से किसी भी वाहन को न रोका जाये : खुर्शीद फोटो 3 केएसएन 10बैठक में शामिल ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी व ट्रक ऑनर.-ओवरलोड वाहनों की अवश्य हो जांच, लगे उनके परिचालन पर रोक प्रतिनिधि, कोचाधामनजिला में ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर जहां जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है वहीं कार्यपालक अभियंता एनएच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement