समन्वयक के चयन में आयी अनियमितता की शिकायतडीपीओ कर रहे हैं मामले की जांच प्रतिनिधि, अररिया अररिया प्रखंड लोक शिक्षा समिति के प्रखंड समन्वयक के चयन मामले में हुई अनियमितता की शिकायत पर डीपीओ साक्षरता गंभीरता से जांच में जुट गये हैं. डीपीओ साक्षरता डॉ आरिफ हुसैन ने बीइओ अररिया से पूरे मामले की संचिका को उपस्थापित करने का निर्देश दिया था. बीइओ द्वारा संचिका के नाम पर चार आवेदन प्रस्तुत करते हुए लिखा है कि समन्वयक की नियुक्ति पैनल सहित अन्य कागजात का तत्काल बीइओ द्वारा उन्हें प्रभार नहीं सौंपा गया है. जबकि बीइओ अररिया द्वारा शिकायत कर्ता अब्दुल्ला बिहारी को सूचना अधिकार के तहत यह जानकारी दी गयी है कि उनके पास कोई कागजात नहीं है. उन्हें तत्कालीन बीइओ द्वारा संचिका का प्रभार नहीं सौंपा गया है. डीपीओ श्री हुसैन ने उनके इस पत्र से संतुष्ट नहीं होकर पुन: पत्र प्रेषित करते हुए कहा है कि जब आपको संचिका का प्रभार नहीं मिला है तो चार आवेदन कहां से मिला. अगर प्रभार नहीं मिला तो इसकी जानकारी डीपीओ कार्यालय को पूर्व में क्यों नहीं दी गयी. सही तथ्य को छिपाने का प्रयास किये जाने का मामला सामने अपने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है. उन्होंने तीन दिन के अंदर मामले को स्पष्ट करने का निर्देश दिया है. कहते हैं डीपीओडीपीओ साक्षरता डॉ आरिफ हुसैन ने बताया कि प्रखंड समन्वयक के चयन मामले में बीइओ द्वारा सच्चाई छिपाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तत्कालीन बीइओ डॉ बैजू झा से दूरभाष पर बात की गयी है. उन्होंने बताया कि उक्त संचिका का प्रभार बीइओ विजय कुमार को दिया गया है. प्रभार का संचिका मांगा कर देखा जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने प्रभार की कॉपी मेल करने की बात कही है. श्री हुसैन ने बताया कि बीइओ अररिया द्वारा सच्चाई छिपाने की बात यदि सामने आती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीएम के माध्यम से निदेशक प्राथमिक शिक्षा प्रशासन को भेजी जायेगी.
BREAKING NEWS
समन्वयक के चयन में आयी अनियमितता की शिकायत
समन्वयक के चयन में आयी अनियमितता की शिकायतडीपीओ कर रहे हैं मामले की जांच प्रतिनिधि, अररिया अररिया प्रखंड लोक शिक्षा समिति के प्रखंड समन्वयक के चयन मामले में हुई अनियमितता की शिकायत पर डीपीओ साक्षरता गंभीरता से जांच में जुट गये हैं. डीपीओ साक्षरता डॉ आरिफ हुसैन ने बीइओ अररिया से पूरे मामले की संचिका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement