छत्तरगाछ : शनिवार को एलआरडीसी नीरज कुमार ने पोठिया अंचल अंतर्गत अलग-अलग दो भूमि संबंधित विवादों का निपटारा हेतु स्थलीय जांच की. इस मौके पर सीओ समीर कुमार तथा अंचल निरीक्षक अजय कुमार मौजूद थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोटाथाना पंचायत स्थित नया बस्ती भोटाथाना में मना लाल गणेश, बगधन लाल गणेश, धोरू लाल गणेश, तथा गुमस लाल गणेश के नाम से मौजा भोटाथाना अंतर्गत खाता नंबर 356 रकवा 1.52 डिसमिल जमीन भू हदबंदी से लाल कार्ड बना था और उक्त सभी के वारिसान अपने अपने हिस्से का जमीन बंटवारा कर जोताबाद कर रहा है.
लेकिन इन हिस्सेदारों के बीच विवाद उस समय उत्पन्न हो गया जब मोहन लाल गणेश ने जमा बंदी नंबर 888 से अपने पिता के नमा से लगान रशीद राजस्व कर्मचारी से काटा लिया और मोहन लाल ने सभी हिस्सेदारों से कहा कि यह जमीन मेरे बाप के नाम से है और मैंने इस जमीन का लगान रशीद भी कटा लिया है. जिसे लेकर गिरिश लाल, इंद्रामोहन, तीरीस लाल, किशन लाल, धुमन लाल, पुसा लाल, टीसी लाल आदि ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी.
इसी कड़ी के तहत एलआरडीसी नीरज कुमार ने मौके पर पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया. मौके पर सीओ पोठिया ने बताया कि वोल्यूम पंजी दो में गलती से मना लाल के साथ इत्यादि नहीं लिखा गया है.
जिस कारण राजस्व कर्मचारी ने मोहन लाल को जमा बंदी नंबर 888 से उनके पिता के लगान रसीद काट दिया. जबकि लाल कार्ड में उक्त चार व्यक्तियों का नाम दर्ज है. जिसमें चार व्यक्तियों के वारिसन बराबर के हिस्सेदार है. इस प्रकार सारोगोड़ा पंचायत स्थित बक्सा मौजा में लक्ष्मण दास को 1.70 डिसमिल जमीन का खेसरा नंबर 617, 609 में बंदोबस्ती प्राप्त है.
लेकिन खेसरा नंबर 617 में पूर्व से कब्रिस्तान तथा मदरसा है. जिसका आपत्ति कसरूद्दीन पिता हुरमत अली बक्सा ने अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष की थी. इस पर सुनवाई करते हुए 2010 में तत्कालीन एसडीओ ने खेसरा नंबर 670 की एक एकड़ जमीन को बंदोबस्ती रद्द करते हुए खेसरा नंबर 1340 में एक एकड़ जमीन बंदोबस्ती बना दिया था.
लेकिन लक्ष्मण दास इसके विरुद्ध हाई कोर्ट में वाद दायर किया जहां उसको सफलता नहीं मिली. फिर पुन: वह उक्त जमीन विवाद को लेकर डीएम के जनता दरबार में आवेदन दिया था. जिसे लेकर एलआरडीसी श्री कुमार ने मौके पर पहुंच कर स्थलीय जांच की.
इधर लक्ष्मण दास का कहना है कि मुझे खेसरा नंबर 617 की ही जमीन चाहिए, जिसमें कब्रिस्तान तथा मदरसा है. इस बाबत एलआरडीसी नीरज कुमार ने बताया कि हमने मौके पर पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई हेतु हम जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंप देंगे. वहीं इस मौके पर राजस्व कर्मी अबुल कलाम भी मौजूद थे.