21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुनाधार पुल क्षतग्रिस्त

जमुनाधार पुल क्षतिग्रस्त फोटो 3 केएसएन 9क्षतिग्रस्त पुल. -मरम्मत कार्य में हो रहा अतिशय विलंब प्रतिनिधि, पौआखालीनिर्माण के बाद महज दो वर्षों के भीतर ही कादोगांव बाजार को अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली साबोडांगी प्रधानमंत्री सड़क पर जमुना धार में बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. इस पुल को क्षतिग्रस्त होने से एक वर्ष से […]

जमुनाधार पुल क्षतिग्रस्त फोटो 3 केएसएन 9क्षतिग्रस्त पुल. -मरम्मत कार्य में हो रहा अतिशय विलंब प्रतिनिधि, पौआखालीनिर्माण के बाद महज दो वर्षों के भीतर ही कादोगांव बाजार को अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली साबोडांगी प्रधानमंत्री सड़क पर जमुना धार में बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. इस पुल को क्षतिग्रस्त होने से एक वर्ष से ज्यादा समय हो चुका है किंतु अब तक पुल की मरम्मत का प्रयास नहीं किया गया है. जब कादोगांव जमुनाधार स्थित पुल क्षतिग्रस्त हुआ था तब उस समय क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री नौशाद आलम और संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता ने एक साथ क्षतिग्रस्त पुल का मुआयना किया था. दोनों ने पाया कि पुल के निचले हिस्से में बना पिलर बॉल ढह गया है, जिससे पुल का उपरी हिस्सा भी कमजोर होने के चलते भारी वाहनों के परिचालन लायक नहीं है और तब विभाग ने चंद माह बाद पुल पर दुर्घटना की आशंका को देखते हुए पुल के एक हिस्से में सीमेंट का अवरोधक बना कर पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना बोर्ड टांग दिया. उधर, स्थानीय ग्रामीण सोनी वर्मा, संदीप अग्रवाल, शैलेश कुमार, सुरेश सिंह, वार्ड सदस्य तिलाई साह आदि ने पुल निर्माण में बरती गयी अनियमितता को इसका कारण मानते हुए सवाल खड़ा किया है कि आखिर निर्माण के महज एक दो वर्षों के अंदर पुल क्षतिग्रस्त कैसे हो गया? इसके लिए संवेदक और विभागीय इंजीनियर जवाबदेह है. इन लोगों ने शीघ्र पुल की मरम्मती की गुहार मंत्री से लगायी है. कहते हैं कार्यपालक अभियंताआरइओ टू के कार्यपालक अभियंता बताया कि इसके लिए पटना में लिख कर दिया गया है. किंतु एक्सपर्ट की कमी के कारण पटना से कार्रवाई संबंधी जवाब मिलने का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें