सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि वितरण नहीं होने से लोग परेशान लगभग 14 महीना से नहीं हो पाया है पेंशन राशि का वितरण प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नप प्रशासन अपने विकास व जनहित से जुड़े कार्यों का तीव्र गति से निष्पादन करने का जितना भी ढिढोरा पीट ले मगर जमीनी हकीकत क्या है वह आम लोगों के समक्ष से पड़े हैं. नप क्षेत्र में कुल 25 वार्ड है मगर इन 25 वार्डों के नि:शक्त, वृद्ध, विधवा सहित अन्य श्रेणी के लाभुकों को लगभग 14 महीना से सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि का वितरण नहीं हो पाया है. नप क्षेत्र के इन पेंशनधारियों के सामने राशि नहीं उपलब्ध रहने के कारण सर्द के मौसम में बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. जानकारों की माने तो जहां नप के द्वारा विगत 14 महीना से पेंशन राशि का वितरण नहीं कर रही है. वहीं इस 14 महीने में नप के कुल 25 वार्डों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि के लाभुकों में कई लाभुकों का निधन भी हो चुका है. कहते हैं कि कई लाभुक भगवान के प्यारे हो गये मगर पेंशन राशि नहीं मिल पाया. नप के पूर्व मुख्य पार्षद सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीणा देवी ने बताया कि यदि शीघ्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि का भुगतान नहीं होता है तो नप कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने राशि वितरण नहीं होने के पीछे नप प्रशासन की उदासीनता को होना बताया है. उन्होंने कहा कि नप क्षेत्र में कई वार्ड में पेंशन राशि का कई लाभुक इस 14 महीने में भगवान को प्यारे हो गये मगर राशि उसे नहीं मिल पाया. इस सर्द के मौसम में भी पेंशन राशि वितरण नहीं होने से इसके लाभुकों के सामने बड़ी परेशानी है. कहते हैं बीडीओ बीडीओ विजय कुमार चंद्रा से इस संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पूर्व में सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि लाभुकों के बीच वितरण कराने के लिए नप को एक करोड़ 39 लाख रुपये दिया गया. जिसमें नप ने मात्र एक करोड़ सात लाख रुपये का वितरण किया. उक्त राशि का अभिश्रव वाउचर अभी प्राप्त नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि विगत जुलाई महीना में 20 लाख रुपये वितरण के लिए नप को दिया जा चुका है. बीडीओ श्री चंद्रा ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि वितरण के लिए अभी 70 लाख रुपये उपलब्ध है जो शीघ्र नप को वितरण के लिए दिया जायेगा. कहते हैं नप के कार्यपालक पदाधिकारी इस संदर्भ में पूछे जाने पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि वितरण के लिए राशि की मांग जिला से किया गया है. राशि उपलब्ध होते व जिलाधिकारी के द्वारा शिविर का निर्देश प्राप्त होते ही राशि वितरण कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि वितरण नहीं होने से लोग परेशान
सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि वितरण नहीं होने से लोग परेशान लगभग 14 महीना से नहीं हो पाया है पेंशन राशि का वितरण प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नप प्रशासन अपने विकास व जनहित से जुड़े कार्यों का तीव्र गति से निष्पादन करने का जितना भी ढिढोरा पीट ले मगर जमीनी हकीकत क्या है वह आम लोगों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement