हर दिन लग जाता है जाम
Advertisement
आंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास राहगीर होते हैं परेशान
हर दिन लग जाता है जाम जर्जर सड़क के कारण भी होती है परेशानी अररिया : प्रशासनिक उदासीनता कहें या फिर और कुछ. आंबेडकर प्रतिमा स्थल के नजदीक हर रोज जाम की समस्या लोगों को झेलनी पड़ती है. पुल के नीचे सब्जी, फल की दुकानें भी हर दिन सजती हैं. इस चौराहे पर एनएच 327 […]
जर्जर सड़क के कारण भी होती है परेशानी
अररिया : प्रशासनिक उदासीनता कहें या फिर और कुछ. आंबेडकर प्रतिमा स्थल के नजदीक हर रोज जाम की समस्या लोगों को झेलनी पड़ती है. पुल के नीचे सब्जी, फल की दुकानें भी हर दिन सजती हैं. इस चौराहे पर एनएच 327 ई पर रानीगंज की ओर आने-जाने वाले वाहन, एनएच 57 पर फारबिसगंज व पूर्णिया की ओर आने जाने वाले वाहनों का पड़ाव व चांदनी चौक से अररिया आरएस, बाजार समिति की ओर जाने वाली ऑटो का परिचालन होता हैं.
शिवपुरी, ओम नगर में बसे लोगों का भी आना जाना लगा रहता है. ऐसे में यहां जाम लगना आम बात हो गयी है. जब किसी माननीय या फिर उच्चाधिकारी का आगमन होता है, तो पुलिस बल तैनात कर दिये जाते हैं, लेकिन जाम ना लगे इसका कोई स्थायी निदान नहीं हो पा रहा है.
सबसे अहम यह कि अगर 10 चक्का या 14 चक्का वाले ट्रक को पुल के नीचे से पूर्णिया की ओर मुड़ना हो, तो जाम लगना तय हो जाता है. आंबेडकर प्रतिमा स्थल के समीप सड़क भी जर्जर है. जो हिस्सा थोड़ा अच्छा है.
उस पर रिक्शा लगा दिया जाता है. ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश पासवान कहते हैं कि प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण व यातायात नियमों का अनुपालन के लिए जवाबदेह प्रशासन को कदम उठाना चाहिए. वरना किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है.
कहते हैं एसडीपीओ: इस संबंध में एसडीपीओ मो कासिम ने बताया कि एनएच 57 पर स्थित ओवर ब्रिज के नीचे ट्रैफिक व्यवस्था बहाल रखने के लिए एक पुलिस अधिकारी को लगाया गया है. इसके साथ ही यातायात पुलिस को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. यातायात व्यवस्था पहले से थोड़ी सुधरी है लेकिन इसमें अभी और सुधार की आवश्यकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement