7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबीसी के हॉट सीट पर बैठने वाली फातमा खातून को मिली जान मारने की धमकी

केबीसी के हॉट सीट पर बैठने वाली फातमा खातून को मिली जान मारने की धमकी मोबाइल पर दी गयी धमकी फातमा ने थाना में दिया आवेदन, लगायी जान-माल की सुरक्षा की गुहार फोटो:12-फातमा खातून प्रतिनिधि, फारबिसगंज अमिताभ बच्चन व अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ केबीसी के हॉट सीट पर बैठ कर विजेता बनने वाली फारबिसगंज […]

केबीसी के हॉट सीट पर बैठने वाली फातमा खातून को मिली जान मारने की धमकी मोबाइल पर दी गयी धमकी फातमा ने थाना में दिया आवेदन, लगायी जान-माल की सुरक्षा की गुहार फोटो:12-फातमा खातून प्रतिनिधि, फारबिसगंज अमिताभ बच्चन व अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ केबीसी के हॉट सीट पर बैठ कर विजेता बनने वाली फारबिसगंज की फातमा खातून को इन दिनों अज्ञात अपराधियों के द्वारा मोबाइल से जान मारने की धमकी दी जा रही है. स्थानीय रामपुर उत्तर वार्ड संख्या 13 निवासी फातमा खातून ने मंगलवार को स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी दी व जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए फोन पर धमकी देने वाले अपराधियों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की मांग की. थाना में दिये गये आवेदन में फातमा ने कहा है कि सात दिनों से अज्ञात अपराधी मोबाइल संख्या 7781881280, 8969514279 व 7781818814 से उनके मोबाइल संख्या 7294193711 पर लगातार फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसके अलावा मकान में तोड़ फोड़ किये जाने की भी धमकी देने की बात कही है. कौन है फातमा खातून फातमा खातून का जन्म पड़ोसी देश नेपाल में हुआ था. उसकी शादी सोएब नामक व्यक्ति से हुई, तब सोएब स्थानीय रेड लाइट एरिया में रहता था. शादी कर आने के बाद फातमा ने देह व्यापार के खिलाफ लड़ाई शुरू की. उसने पति को ऑटो चालक बना दिया. उसे चार पुत्री व दो पुत्र है. वह 14 अगस्त 2014 को महिलाओं व किशोरियों के उत्थान के लिए काम करने वाली संस्था अपने आप वुमेन वर्ल्ड वाइड से जुड़ी. संस्था में जुड़ने के बाद उसने देह व्यापार के खिलाफ तथा महिलाओं के सम्मान के लिए मजबूती के साथ लड़ना प्रारंभ कर दिया. उसे इस प्रयास में सफलता भी मिलती रही. उसने केबीसी के हॉट सीट तक जाने के लिए प्रयास किया, जिसमें वह सफल भी हुई और अमिताभ बच्चन तथा रानी मुखर्जी के साथ हॉट सीट पर बैठी और जीत हासिल कर न केवल खुद को बल्कि शहर के नाम को भी देश और दुनिया में पहचान दिलायी. कहते हैं थानाध्यक्षथानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि फातमा खातून ने अज्ञात अपराधियों के द्वारा जान मारने से संबंधित धमकी मिलने का आवेदन दिया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गयी है. दोषी को बख्शा नहीं जायेगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें