अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस तत्पर: एसपी प्रतिनिधि किशनगंजठंढ के दस्तक दिये जाने के साथ ही जिले में अपराध के ग्राफ का बढ़ने का पुराना इतिहास रहा है. परंतु पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए फूलप्रुफ योजना तैयार कर ली है. ये बातें पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कही. उन्होंने कहा कि खगड़ा मेला के दौरान इलाके के अपराधियों का जमावड़ा लगना प्रारंभ हो जाता है तथा इन अपराधियों को स्थानीय अपराधी संरक्षण प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने ऐसे अपराधियों व उन्हें संरक्षण प्रदान करते वालों की सूची तैयार कर ली है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किशनगंज जिले वासी काफी शांत प्रवृत्ति के हैं. परंतु पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल व पड़ोसी जिलों के अपराधी अक्सर उन्हें साफ्ट टारगेट बना देते हैं. ऐसी घटनाओं पर विराम लगाने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस के संग वार्ता कर खाका तैयार किये जाने का कार्य प्रगति पर है. वहीं जिले के ग्रामीण इलाकों में डकैती जैसी घटनाओं पर विराम लगाने के लिए ग्राम रक्षा दल का गठन किया गया है. रक्षा दल के सदस्यों को जिला के आला पुलिस पदाधिकारी का नंबर उपलब्ध करा दिया गया है ताकि वे भनक लगते ही घटना की जानकारी पुलिस को दे सके. वहीं रक्षा दल के सदस्यों को पहचान पत्र के साथ साथ सीटी भी उपलब्ध करा दी गयी है. ताकि वे भनक लगते ही जोर जोर से सीटी बजा कर ग्रामीणों को सचेत कर सके. वहीं इलाके में सक्रिय इंट्री माफिया के संबंध में पूछे जाने पर श्री रंजन ने बताया कि इंट्री माफियाओं के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी रखा जायेगा तथा इंट्री माफिया के वर्चस्व को नेस्तनाबुत कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस तत्पर: एसपी
अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस तत्पर: एसपी प्रतिनिधि किशनगंजठंढ के दस्तक दिये जाने के साथ ही जिले में अपराध के ग्राफ का बढ़ने का पुराना इतिहास रहा है. परंतु पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए फूलप्रुफ योजना तैयार कर ली है. ये बातें पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कही. उन्होंने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement