17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लचर मोबाइल सेवा से सीमा क्षेत्र में कार्यरत सुरक्षा बल परेशान

लचर मोबाइल सेवा से सीमा क्षेत्र में कार्यरत सुरक्षा बल परेशान प्रतिनिधि दिघलबैंक(किशनगंज)भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में मोबाइल सेवा की लचर व्यवस्था से आम आदमी के साथ साथ सीमा सुरक्षा में लगे एसएसबी जवान भी खासे परेशान हैं. गौरतलब है कि सीमा से सटे इलाकों में एसएसबी के कैंप तथा सीमा चौकी है. जहां भारतीय […]

लचर मोबाइल सेवा से सीमा क्षेत्र में कार्यरत सुरक्षा बल परेशान प्रतिनिधि दिघलबैंक(किशनगंज)भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में मोबाइल सेवा की लचर व्यवस्था से आम आदमी के साथ साथ सीमा सुरक्षा में लगे एसएसबी जवान भी खासे परेशान हैं. गौरतलब है कि सीमा से सटे इलाकों में एसएसबी के कैंप तथा सीमा चौकी है. जहां भारतीय मोबाइल कंपनी की सेवा सुचारू रूप से नहीं पहुंच पा रही है. लिहाजा देश की सरहदों की हिफाजत में लगे एसएसबी के जवान एवं अधिकारी अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों से बात करने को भी तरस जाते हैं. उन्हें मोबाइल से बात करने के लिए कई किमी का चक्कर लगाना पड़ता है. एसएसबी 12वीं वाहिनी की डी कंपनी मोहामारी के प्रभारी इंस्पेक्टर ललित मोहन डोभाल ने बताया कि बीएसएनएल और एयरटेल की सेवाएं नहीं मिल पा रही है. जबकि अन्य निजी कंपनियों की सेवा तो यहां शुरु ही नहीं है. लिहाजा संचार साधनों को लेकर काफी परेशानी हो रही है. वहीं सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में बसे मोबाइल उपभोक्ता का कहना है कि मोबाइल की सेवाएं नेपाल के भीतर के लोगों को मिल रही है. लेकिन हमें नहीं मिल पा रहा है. इन लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृ ष्ट कराते हुए इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. कहते है जिला दूर संचार पदाधिकारीजिला दूर संचार पदाधिकारी कुमार प्रियरंजन ने बताया कि सीमा क्षेत्र से नेटवर्क समस्या की शिकायत मिल रही है इसे जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि एसएसबी कैंप और चेक पोस्ट में बेहतर नेटवर्क के लिए 18 नये मोबाइल टावर लगाये जायेंगे. गृह मंत्रालय के निर्देश पर सर्वे का काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें