अररिया : दारोगा प्रवीण हत्याकांड का मुख्य आरोपी माना जा रहा कुख्यात बौआ राय की गिरफ्तारी का श्रेय आखिरकार मधेपुरा पुलिस के हाथ आया. पांच माह से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अररिया पुलिस के बेहतरीन टीम को लगाया गया था.
अररिया पुलिस की टीम ने दारोगा हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मधेपुरा, दरभंगा, सुपौल आदि जिलों में लगातार छापामारी की थी. लेकिन अररिया पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी थी. हार कर बौआ राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपना अंतिम दांव भी खेला .
इसके तहत बौआ राय के घर पर कुर्की जब्ती भी की गयी थी. लेकिन दारोगा की हत्या के बाद बौआ राय अपने बढ़े मनोबल के साथ मधेपुरा को अपना गढ़ बनाने की कोशिश में लगा रहा. लेकिन उसके मनसूबे को मधेपुरा के एसपी कुमार आशीष की तेज तर्रार टीम ने मधेपुरा के मुरहो गांव में बौआ राय को गिरफ्तार कर असफल कर दिया.
शुक्रवार को उसके गिरफ्तारी की खबर सुन कर अररिया पुलिस के उसके बैच मेट के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी. एसपी के निर्देश पर मधेपुरा पहुंची टीम ने की बौआ राय से पूछताछ मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल के विभिन्न थानों में दर्ज सात मामलों के अभियुक्त बौआ राय की गिरफ्तारी की खबर पा कर सभी जिलों की पुलिस हर कत में आ गयी है.
अररिया एसपी सुधीर कुमार पोरिका के निर्देश पर बौआ राय से पूछताछ के लिए अररिया जिले से रानीगंज इंस्पेक्टर विपिन कुमार, रानीगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह व भरगामा थानाध्यक्ष किंग कुंदन को मधेपुरा भेजा गया.
बोआ राय को गम्हरिया पुलिस ने हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. इसलिए उसे न्यायिक हिरासत में मधेपुरा जेल भेजा जायेगा. बौआ राय को अररिया रिमांड पर लाने के लिए न्यायालय में प्रे करने की कवायद भी जारी है.
लेकिन इस बीच जो बात अपराधी बौआ राय ने पुलिस को बताया उसमें दारोगा हत्यारे के रूप में मधेपुरा जिले के भर्राही ओपी के ध्रुव गांव निवासी अपराधी मुन्ना दास का नाम आ रहा है.
पुलिस के समक्ष दिये गये बयान के अनुसार बौआ राय का कहना है कि दारोगा को गोली मुन्ना दास ने मारी थी. जिससे उनकी मृत्यु हो गई. उसने बताया कि घटना के वक्त आठ लोग थे जो अपराध की योजना बना रहे थे.
इसमें से दो अपराधी पंचा नंद दास व पप्पू यादव को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि बौआ राय की गिरफ्तारी मधेपुरा पुलिस के द्वारा की गई है.जबकि मुन्ना दास सहित अन्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.