पदातिक एक्सप्रेस महिला बॉगी में अपराधियों ने की लूटपाट पश्चिम बंगाल के मालदा जीआरपी थाना में पीड़ित महिला दर्ज करायी प्राथमिकी प्रतिनिधि, किशनगंजएनजेपी से खुल कर सियालदह तक जाने वाली डाउन पदातिक एक्सप्रेस के सोमवार रात्रि किशनगंज से खुलने के कुछ दूर बाद ही ट्रेन की महिला डिब्बे में सवार हथियार बंद अपराधियों ने लूटपाट की. अपराधियों द्वारा लाखों रुपये के लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि ट्रेन की महिला डिब्बे में सवा मालदा निवासी सुमित्रा हलदार की लिखित शिकायत के आधार पर पश्चिम बंगाल के मालदा रेल थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ भी मामले की जांच में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को नियत समय पर पदातिक एक्सप्रेस के स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंचते ही कई अवैध वेंडर जबरन महिला डिब्बे का दरवाजा खोल अंदर प्रवेश कर गये थे. ट्रेन के स्थानीय रेलवे स्टेशन से खुलते ही सभी वेंडर, तो ट्रेन से उतर गये परंतु नशे में धुत तीन युवक महिला डिब्बे में सवार हो गये, जिसका महिला यात्रियों ने पुरजोर विरोध भी किया था. ट्रेन के गति पकड़ते ये युवक महिला यात्रियों से संग लूटपाट करन लगे. दौरान महिला यात्रियों के चीखने चिल्लाने की आवाज ट्रेन के आवाज के नीचे दब कर रह गयी. बारसोई स्टेशन के समीप ट्रेन की रफ्तार कम होते ही सभी युवक आराम से ट्रेन से उतर कर चलते बने. हालांकि बारसोई स्टेशन पर ट्रेन में एस्कार्ट पार्टी सवार होने के बाद जब महिलाओं ने उनसे घटना की शिकायत की तो उन लोगों ने भी अपने हाथ खड़े कर लिये. नतीजतन पदातिक एक्सप्रेस के मालदा स्टेशन पर रुकते ही महिला यात्रियों ने हंगामा करना प्रारंभ कर दिया तब जाकर रेलवे प्रशासन की नींद खुली और महिला यात्रियों की लिखित शिकायत पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.
BREAKING NEWS
पदातिक एक्सप्रेस महिला बॉगी में अपराधियों ने की लूटपाट
पदातिक एक्सप्रेस महिला बॉगी में अपराधियों ने की लूटपाट पश्चिम बंगाल के मालदा जीआरपी थाना में पीड़ित महिला दर्ज करायी प्राथमिकी प्रतिनिधि, किशनगंजएनजेपी से खुल कर सियालदह तक जाने वाली डाउन पदातिक एक्सप्रेस के सोमवार रात्रि किशनगंज से खुलने के कुछ दूर बाद ही ट्रेन की महिला डिब्बे में सवार हथियार बंद अपराधियों ने लूटपाट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement