10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंट्री माफिया पर प्रशासन लगाये लगाम : एखलाकुर

इंट्री माफिया पर प्रशासन लगाये लगाम : एखलाकुर बहादुरगंज. किशनगंज-बहादुरगंज पथ और एनएच 327 ई इंट्री माफियाओं के लिए मुफीद मार्ग बन गया है. एलआरपी चौक के समीप प्रशासन द्वारा लगाये गये बैरियर के बावजूद भी ओवरलोड ट्रकों की बेरोकटोक आवाजाही जारी है. डमिशाली, पाकुड़ चिप्स व बालू लदा ट्रकों का आवाजाही जारी है. लेकिन […]

इंट्री माफिया पर प्रशासन लगाये लगाम : एखलाकुर बहादुरगंज. किशनगंज-बहादुरगंज पथ और एनएच 327 ई इंट्री माफियाओं के लिए मुफीद मार्ग बन गया है. एलआरपी चौक के समीप प्रशासन द्वारा लगाये गये बैरियर के बावजूद भी ओवरलोड ट्रकों की बेरोकटोक आवाजाही जारी है. डमिशाली, पाकुड़ चिप्स व बालू लदा ट्रकों का आवाजाही जारी है. लेकिन कार्रवाई के नाम पर महज दिखावे के तौर पर बैरियर लगा दिया गया है. बैरियर में भी तैनात कर्मियों के लिए कामधेनु साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि इंट्री माफियाओं की करतूतों की वजह से राज्य सरकार को लाखों की राजस्व का नुकसान हो रहा है. जाप नेता श्री रहमान के अनुसार भारी ओवर लोड ट्रकों पर शिकंजा कसने जैसी मुद्दे के बीच इस अवैध धंधे में अब कुछ सफेदपोश लोगों के भी नाम संरक्षक के रूप में आने लगे है जो बेहद ही गंभीर है. उन्होंने जिला प्रशासन का ध्यान इंट्री माफियाओं के हौसले व काले कारतूतों की तरफ आकृष्ट करवाते हुए यथाशीघ्र कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें