17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिटरजेंट की गंध वाली सब्जी खाने से बच्चों को हुई परेशानी

डिटरजेंट की गंध वाली सब्जी खाने से बच्चों को हुई परेशानीबहादुरगंज. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरघरिया समेशर में एमडीएम की सब्जी खाने से आधा दर्जन बच्चों को उलटी होने लगा. गुरुवार की देर शाम अभिभावकों ने गांव के ही किसी ग्रामीण डॉक्टर से बच्चों का उपचार शुरू करवा दिया. मामले का उद्भेदन तब […]

डिटरजेंट की गंध वाली सब्जी खाने से बच्चों को हुई परेशानीबहादुरगंज. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरघरिया समेशर में एमडीएम की सब्जी खाने से आधा दर्जन बच्चों को उलटी होने लगा. गुरुवार की देर शाम अभिभावकों ने गांव के ही किसी ग्रामीण डॉक्टर से बच्चों का उपचार शुरू करवा दिया. मामले का उद्भेदन तब हुआ जब समेशर हाट पर गुरुवार को आयोजित अभिनंदन समारोेह की समाप्ति के पश्चात इसकी शिकायत विधायक तौसीफ आलम के कानों तक जा पहुंची. फिर क्या था विधायक श्री आलम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मामले की जानकारी होते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का एक दल संबंधित गांव चरघरिया समेशर पहुंचा एवं प्रभावित वैसे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की. चिकित्सकों ने इन बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति को औसतन सामान्य ही करार दिया. बाद में प्रशासनिक स्तर पर हुए छानबीन में उभर कर सामने आया कि एमडीएम परोसने के क्रम में शुरुआती दौर में ही ज्यों ही सब्जी में किसी डिटरजेंट जैसी गंध की शिकायत मिली, आनन फानन में ही सब्जी को वहां से तत्काल बाहर फेंक दिया गया. मामले के बाबत दूसरे दिन विधायक श्री आलम ने बताया कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते बड़ी घटना घट जाती. इस बाबत बीइओ डा राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शुरुआती दौर में ज्यों ही एमडीएम की सब्जी से वाशिंग पाउडर जैसी गंध की शिकायत मिली तो सावधानी दिखाते हुए वहां के शिक्षकों ने इसे बच्चों में परोसने के बजाय तत्काल बाहर फेंक दिया. बरतन साफ सफाई के दौरान हुई लापरवाही पर संबंधित स्कूल के शिक्षक कर्मी व एमडीएम से संबंधित महिलाओं को हिदायत दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें