नहीं सुधर रही आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था फोटो 17 केएसएन 12,13, बदहाल आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिनिधि, ठाकुरगंजप्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनमानी का आलम है. जियो और जीने दो की तर्ज पर केंद्र चल रहे हैं. आंगनबाड़ी सेविकाओं पर वरीय पदाधिकारियों का खौफ खत्म सा हो गया है. सुदूर क्षेत्रों को तो छोड़ दीजिए प्रखंड मुख्यालय से सटे चुरली पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र बदहाल स्थिति में है. गुरुवार को चुरली पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों की हालात का जायजा लेने यह संवाददाता पहुंचा तो वहां के हालात बद से बदतर नजर आये. दोपहर 12 बज कर 30 मिनट पर आंगनबाड़ी केंद्र गुलशनभीट्टा केंद्र संख्या 46 पर 10 बच्चे थे. केंद्र की सेविका नूर नेहार बेगम सामाजिक अंकेक्षण की सूचना देने गांव गयी थी. समय 12 बज कर 35 मिनट पर आंगनबाड़ी केंद्र बिरनाबाड़ी केंद्र संख्या 185 पर पांच बच्चे मौजूद थे. सेविका सुबह से केंद्र पर नहीं आयी थी. वहीं हमारे पहुंचने पर बच्चों के बुलावे पर सहायिका आयी. समय 12.44 मिनट केंद्र खरखरी केंद्र संख्या 47 सेविका केंद्र से गायब 15 बच्चे मौजूद. तबलभीट्ठा केंद्र संख्या 45 सेविका सहायिका तो मौजूद परंतु बच्चे की संख्या 18, समय 1 बज कर 10 मिनट केंद्र आदिवासी टोला झाला भवन के भाव में चल रहे इस केंद्र में 15 बच्चे मौजूद थे. वहीं समय 1 बज कर 20 मिनट पर केंद्र लोधाबाड़ी केंद्र संख्या 266 बंद मिला. सेविका तो केंद्र में मौजूद थी. बताते चले कि चुरली पंचायत प्रखंड मुख्यालय से सटा हुआ है. वहां की यह बदहाल स्थिति पूरी व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगाती है. इस पूरे मामले में उद्दीपिकाओं को निरीक्षण पंजी पर दैनिक रिपोर्ट लिखने से मना कर दिये जाने के कारण केंद्रों की स्थिति पहले जैसी हो गयी है. जबकि डीपीओ ने उद्दीपिकाओं को निरीक्षण पंजी पर दैनिक रिपोर्ट लिखने का आदेश दिया था. कहती हैं सीडीपीओइस मामले में सीडीपीओ शशि कला सिंह से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने केंद्र संचालन के मामले में सेविकाओं की मनमानी पर चिंता प्रकट की तथा कहा अनियमितता बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
BREAKING NEWS
नहीं सुधर रही आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था
नहीं सुधर रही आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था फोटो 17 केएसएन 12,13, बदहाल आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिनिधि, ठाकुरगंजप्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनमानी का आलम है. जियो और जीने दो की तर्ज पर केंद्र चल रहे हैं. आंगनबाड़ी सेविकाओं पर वरीय पदाधिकारियों का खौफ खत्म सा हो गया है. सुदूर क्षेत्रों को तो छोड़ दीजिए प्रखंड मुख्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement