21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में पत्नी की मौत व पति घायल

अररिया : एनएच 57 पर रामपुर के समीप बुधवार देर शाम बाइक व पिकअप की टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. वहीं महिला का पति बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उक्त घटना में बाइक सवार दंपती के दो महीने का बच्चा बाल-बाल बच गया. जानकारी अनुसार रामपुर कोदकट्टी निवासी […]

अररिया : एनएच 57 पर रामपुर के समीप बुधवार देर शाम बाइक व पिकअप की टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. वहीं महिला का पति बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उक्त घटना में बाइक सवार दंपती के दो महीने का बच्चा बाल-बाल बच गया. जानकारी अनुसार रामपुर कोदकट्टी निवासी गौरव कुमार सिंह अपने पत्नी गूंजा देवी व दो माह के पुत्र को लेकर बाइक से अररिया से अपने घर लौट रहे थे.

इसी क्रम में रामपुर के समीप पीछे से एक पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दी. इससे बाइक पर सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को स्थानीय लोगों के मदद से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गूंजा देवी की स्थिति गंभीर देख कर उन्हें सिलिगुड़ी रेफर कर दिया, पर रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.

यक्ष्मा नियंत्रण को लेकर मिला प्रशिक्षण अररिया. सदर अस्पताल में बुधवार को राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी चिकित्सकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. जानकारी मुताबिक प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मी को टीबी के इलाज व इससे बचाव से संबंधी जानकारी दी गयी. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ मोइज ने बताया कि जिला को यक्ष्मा मुक्त बनाने के प्रयास के तहत स्वास्थ्य कर्मी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

प्रशिक्षण में सीएस डॉ नवल किशोर ओझा, एसीएमओ डॉ आरके सिंह, डीपीएम रेहान अशरफ, डीएस डाॅ जय नारायण ने भाग लिया. मेडिकल एडवाइजर डाॅ एके पांडे, डाॅ एचएन पांडे, डाॅ राम नारायण झा, डाॅ आनंद , डाॅ शंकर प्रसाद, नवकांत यादव, डाॅ प्रमानंद चौधरी ,दामोदर शर्मा, रामना राव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें