छत्तरगाछ को जोड़ने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील फोटो 16 केएसएन 14कलवर्ट के दो तरफ एप्रोच पथ नहीं रहने से लोगों को आने-जाने में होती है दिक्कत प्रतिनिधि, छत्तरगाछपोठिया तथा ठाकुरगंज प्रखंड के दर्जनों गांवों को हाट छत्तरगाछ से जोड़ने वाली लगभग पांच किमी कच्ची सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. इससे आये दिन हजारों लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ता है. यही नहीं वित्तीय वर्ष 2010-11 में पंचायत समिति मद से मनरेगा योजना के तहत लाखों रुपये की लागत से उक्त सड़क पर रहमतपुर कब्रिस्तान के समीप एक कलवर्ट का निर्माण कार्य किया गया था. लेकिन विडंबना ही कहा जाये कि निर्माण काल से ही कलवर्ट के दोनों ओर एप्रोच पथ नहीं रहने से सड़क से गुजरने वाले राहगीरों सहित विद्यालय जाने वाली छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. वार्ड सदस्य मो मंजूर, पंसस प्रतिनिधि सह पूर्व प्रमुख उचित लाल, पैक्स अध्यक्ष मो इसराइल, ग्रामीण मो युसूफ, अजीज आदि लोगों ने बताया कि यहां स्थानीय विधायक, सांसद द्वारा कई सड़कों को प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से मुख्य सड़क तक जोड़ने का काम किया गया है. वहीं इतनी महत्वपूर्ण सड़क पर किसी का ध्यान अब तक नहीं गया है. ग्रामीणों ने कहा, बरसात में रहमतपुर, इंद्रपुर, खतोर बस्ती, भोलागुड़ी, मन्ना टोला, पुरानी बस्ती, हरिजन टोला, भोटाथाना आदिवासी टोला, दरीगच्छ, जबकि ठाकुरगंज प्रखंड के बरचौंदी, कमात डांगी, श्याम लाल भीट्टा, निश्तिपुर, जहांगीर बस्ती, घेराबाड़ी आदि गांव के हजारोंं की आबादी का संपर्क मुख्य सड़क सहित प्रखंड तथा जिला मुख्यालय सहित छत्तरगाछ हाट से टूट जाता है.
BREAKING NEWS
छत्तरगाछ को जोड़ने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील
छत्तरगाछ को जोड़ने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील फोटो 16 केएसएन 14कलवर्ट के दो तरफ एप्रोच पथ नहीं रहने से लोगों को आने-जाने में होती है दिक्कत प्रतिनिधि, छत्तरगाछपोठिया तथा ठाकुरगंज प्रखंड के दर्जनों गांवों को हाट छत्तरगाछ से जोड़ने वाली लगभग पांच किमी कच्ची सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. इससे आये दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement