17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू

कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू आरडीडीइ ने की प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक प्रतिनिधि, अररियावार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 को लेकर सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ शनिवार को उच्च विद्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय उप निदेशक पूर्णिया प्रमंडल डॉ चंद्र प्रकाश मिश्र ने की. […]

कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू आरडीडीइ ने की प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक प्रतिनिधि, अररियावार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 को लेकर सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ शनिवार को उच्च विद्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय उप निदेशक पूर्णिया प्रमंडल डॉ चंद्र प्रकाश मिश्र ने की. बैठक में डीइओ फैयाजुर्रहमान, डीपीओ एसएसए अर्ब्दुरज्जाक, डीपीओ आरएमएसए डॉ आरिफ हसुैन, डीपीओ गोपी कांत मिश्र, पीओ दिनेश पासवान, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवकांत झा, सचिव असरारुल हसन, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस के अलावा विभिन्न उच्च विद्यालय, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे. बैठक में आरडीडीइ श्री मिश्रा ने चार दिसंबर को प्रधान सचिव के साथ हुई बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि मैट्रिक परीक्षा में सुधार, निरीक्षण व अनुश्रवण सख्ती से करना व परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य के लिए कई दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि परीक्षा फल में आयी गिरावट पर विशेष फोकस प्रधान सचिव ने किया है. उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है कि सभी विद्यालय में 15 से 20 दिसंबर तक जांच परीक्षा आयोजित किया जाना है. जांच परीक्षा का रिजल्ट के अनुसार ही छात्र-छात्राओं का फार्म भरा जायेगा जो छात्र-छात्राएं जांच परीक्षा में कई विषयों में असफल होते हैं तो उनका फार्म नहीं भरा जायेगा. अगर आप लोग फॉर्म भर भी देंगे तो उनका एडमिट कार्ड नहीं आयेगा. इसके अलावा सभी प्रधानाध्यापकों को यह भी निर्देश दिया गया कि जो छात्र-छात्राएं जिस विषय में कमजोर है उसे चिह्नित कर स्पेशल वर्ग कक्ष 11 बजे से दो बजे दिन तक चलायेंगे. जरूरत पड़ने पर अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालय में चलाये जा रहे विशेष वर्ग कक्ष की जानकारी दी जाय तथा बच्चों को विशेष वर्ग कक्ष में भेजने का अनुरोध करेंगे. श्री मिश्रा ने कहा कि हर सप्ताह बच्चों का जांच परीक्षा लेंगे. उन्होंने जानकारी दी की बच्चों का फार्म भरते समय अगर इमेल उपलब्ध नहीं है. उन्होंने बताया कि इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 10 वर्षों का 15 मॉडल प्रश्न व उत्तर उपलब्ध करायेगा. इमेल पर यह जारी किया जायेगा. परीक्षार्थी इसका लाभ ले सकेंगे. उन्होंने प्रधानाध्यापकों से कहा कि परीक्षा के दौरान किसी तरह की ढिलाई बरदाश्त नहीं की जायेगी. परीक्षा कदाचार मुक्त संचालन के लिए सभी को ईमानदारी पूर्वक अपना दायित्व निर्वाह्न करना होगा. डीइओ श्री रहमान ने भी प्रधानाध्यापकों से कहा कि परीक्षा की सारी जिम्मेदारी शिक्षकों पर ही है. उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित किये जाने पर जोर दिया. माध्यमिक शिक्षक के सचिव असरारूल हसन व अध्यक्ष नवकांत मिश्र ने प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम शिक्षक गण कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराने में कोई कोताही नहीं करेंगे. पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें