13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन की मौत

दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन की मौत फोटो 11 केएसएन 5,6,7,8घटनास्थल पर उमड़ी भीड़, घटनास्थल पर पड़े घायल व क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल प्रतिनिधि, किशनगंजआखिरकार रफ्तार ने तीन और जिंदगियां लील ली. जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के फुलबड़िया चौक के निकट शुक्रवार प्रात: दो तेज रफ्तार बाइक के बीच सीधी टक्कर हो जाने से बाइक […]

दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन की मौत फोटो 11 केएसएन 5,6,7,8घटनास्थल पर उमड़ी भीड़, घटनास्थल पर पड़े घायल व क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल प्रतिनिधि, किशनगंजआखिरकार रफ्तार ने तीन और जिंदगियां लील ली. जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के फुलबड़िया चौक के निकट शुक्रवार प्रात: दो तेज रफ्तार बाइक के बीच सीधी टक्कर हो जाने से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर की जोरदार आवाज को सुन आस पड़ोस के लोग फौरन घटनास्थल पर पहुंच गये. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी सुभाष कुमार मंडल दल बल के साथ फौरन घटनास्थल पर पहुंच गये और सभी घायलों को इलाज के लिए टेढ़ागाछ पीएचसी में भरती करा दिया. परंतु ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा जोचांपरांत तीनों घायल चराकू 35 वर्ष पिता नइमद्दीन झांगटोला झुनकी टेढ़ागाछ, अख्तर 25 वर्ष पिता नजामद्दीन झांगटोला झुनकी व सौनिया 22 वर्ष पिता मुसलिम हाटगांव टेढ़ागाछ निवासी को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी के बाद लोगों की भीड़ टेढ़ागाछ पीएचसी में उमड़ पड़ी. मृतकों के गांवों में मातमी सन्नाटा पसर गया. स्थिति की गंभीरता को देख पुलिस ने फौरन मृतकों के शव को अपने कब्जे में कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और थाना में यूडी केश दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी. घटना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार प्रात: चराकू व अख्तर कुतुबगंज स्थित बहन के ससुराल भक्का खाने हीरो होंडा प्रो संख्या बीआर37बी 4604 पर सवार होकर जा रहे थे. इस बीच फुलबड़िया चौक के निकट अचानक वे घने कोहरे में घिर गये, जबकि विपरीत दिशा से हीरो होंडा स्पलेंडर बीआर37बी 2640 पर सवार होकर पलासी से लौट रहे सौनिया ने चराकू व अख्तर की बाइक को जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के जहां पर खच्चे उड़ गये वहीं तीनों बाइक सवार भी छिटक कर दूर जा गिरे. सिर व चेहरों पर लगी गंभीर चोट के कारण घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए युवकों की संदेहास्पद मौत माले की निष्पक्ष जांच करने और मृतक के परिजनों को अविलंब 10-10 लाख मुआवजा और परिवार के एक-एक लोगों को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें