10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार पहुंचे 75 आवेदन

जनता दरबार पहुंचे 75 आवेदनभूमि विवाद से जुड़े 47 मामलों का हआ निष्पादनविद्युतीकरण के कार्य में विभाग के मनमाने रवैया से जुड़ी थीं कई शिकायतें फोटो:11-जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनते डीएम प्रतिनिधि, अररियागुरुवार को आयोजित डीएम के जनता दरबार में 75 फरियादियों ने अपनी फरियाद जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा. खास बात यह […]

जनता दरबार पहुंचे 75 आवेदनभूमि विवाद से जुड़े 47 मामलों का हआ निष्पादनविद्युतीकरण के कार्य में विभाग के मनमाने रवैया से जुड़ी थीं कई शिकायतें फोटो:11-जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनते डीएम प्रतिनिधि, अररियागुरुवार को आयोजित डीएम के जनता दरबार में 75 फरियादियों ने अपनी फरियाद जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा. खास बात यह कि भू विवाद के निबटारे के लिए चल रहे तमाम प्रशासनिक जद्दोजहद के बाद भी कुल 47 फरियाद भूमि विवाद से ही जुड़े मिले. भूमि विवाद के कुछ रोचक मामलों में लाल कार्ड के जरिये गंगा मेहता को प्राप्त 44 डिसमिल जमीन पर उनके मालीकाना हक को लेकर था. फारबिसगंज हरिपुर वार्ड संख्या एक के गंगा मेहता को वर्ष 1976 में खाता संख्या 613 खेसरा 266,267,268 के तहत यह जमीन प्राप्त हुई थी. आवेदक की शिकायत थी कि लगातार लगान कर अदा करने के बाद भी गांव के महेंद्र मेहता व उपेंद्र मेहता ने धोखे से इस जमीन का मोटेशन अपने नाम करवा लिया. मामले में आवेदक द्वारा फारबिसगंज डीसीएलआर कोर्ट में वाद संख्या 243/ 11-12 दर्ज कराया. कोर्ट का फैसला आवेदक के पक्ष में होने के बाद में विरोधियों ने प्रमंडलीय आयुक्त के न्यायालय में वाद संख्या 6/13 दर्ज कराया गया. उक्त दोनों ही मामलों का फैसला आवेदक के पक्ष में होने के बाद भी विरोधी द्वारा जबरन जमीन पर अपना मालिकाना हक जताये जाने की शिकायत उन्होंने जनता दरबार में की. डीएम के जनता दरबार में डीडीसी अरशद अजीज, सदर एसडीओ संजय कुमार, एडीएम अमोद कुमार शरण, फारबिसगंज एसडीओ अनिल कुमार, दोनों डीसीएलआर, सीएस व अन्य अधिकारी मौजूद थे. तालाबों का होगा जीर्णोद्धार प्रखंड कार्यालय में अनुपयोगी पड़े तालाबों को पार्क के रूप में किया जायेगा विकसित डीडीसी ने मनरेगा पीओ को मानव दिवस सृजन में तेजी लाने का दिया निर्देश प्रतिनिधि, अररियामानव दिवस सृजन में तेजी लाने को लेकर गुरुवार को डीडीसी अरशद अजीज की अध्यक्षता में मनरेगा पीओ की बैठक बुलायी गयी. डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक में मानव दिवस सृजन को लेकर डीडीसी ने कई जरूरी दिशा निर्देश दिये. मानव दिवस सृजन में तेजी लाने के खास कवायद के तौर पर डीडीसी ने सरकारी सैरात पर बने तालाबों के जीर्णोद्धार का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि सरकारी सैरात पर बने वैसे तालाब या पोखर जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं. उनके जीर्णोद्धार से मानव दिवस सृजन में तेजी आयेगी. मिली जानकारी मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में जिले में अब तक नौ लाख से ज्यादा मानव दिवस का सृजन हो चुका है. हालांकि निर्धारित लक्ष्य की तुलना में यह अब भी काफी कम है. डीडीसी ने प्रखंड कार्यालयों में बने ऐसे तालाब जिनका उपयोगिता फिलहाल खत्म हो चुकी है. उन तालाबों को फिर उपयोगी बना कर इसे पार्क के रूप में विकसित करने का निर्देश मनरेगा पीओ को दिया. बैठक में डीडीसी अरशद अजीज, डीआरडीए के निदेशक मनोज कुमार झा सहित जिले के सभी मनरेगा पीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें