इंट्री का खेल में दो गुट आमने-सामने, एक सीमेंट टेंकर धराया फोटो 10 केएसएन 2जब्त कर ट्रक को ले जाते दंडाधिकारी नवीन सिंह.एक सीमेंट टेंकर को एक गुट के लोगों ने किया प्रशासन के हवाले.प्रतिनिधि, किशनगंजएनएच31 पर सक्रिय इंट्री माफियाओं के बीच अब वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गयी है. अपना साम्राज्य बढ़ाने के लिए एक इंट्री माफिया दूसरे इंट्री माफिया के ट्रक को कब्जा कर रहे हैं, तो दूसरा इंट्री माफिया अपने प्रभाव का प्रयोग करते हुए प्रशासन का इस्तेमाल कर दूसरे गुट की गाड़ी पकड़वा रहे हैं. इंट्री के इस अवैध कारोबार में कभी भी वर्चस्व को लेकर खूनी खेल की वारदात से इनकार नहीं किया जा सकता है. बुधवार को वर्चस्व की लड़ाई में अनुमंडल पदाधिकारी शफीक आलम के निर्देश पर दंडाधिकारी नवीन सिन्हा ने एनएच 31 पर एक सीमेंट भरे टंकी गाड़ी को जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जब्त टंकी गाड़ी संख्या डब्ल्यूबी73सी 1018 सिलीगुड़ी के किसी मंटू सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा चलवाया जाता है. मंटू सिंह के द्वारा लगभग 50 से 60 टंकी गाड़ी चलती है. मंटू सिंह किशनगंज सीमा को पार कराने के लिए इंट्री माफिया के द्वारा इंट्री करवाते थे. प्रतिमाह लाखों रुपये की कमाई हाथों से छूटता देख तथाकथित एक पत्रकार ने अपने प्रभाव का प्रयोग करते हुए हाथ से निकले गाड़ी को जिला प्रशासन का इस्तेमाल कर पड़कवाने में लग गये हैं. जब तक तथाकथित पत्रकार गाड़ी का इंट्री करते थे गाड़ी धड़ल्ले से किशनगंज के सीमा क्षेत्र को पार कर जाती थी. परंतु एक गुट को शायद तथा कथित पत्रकार से दुश्मनी महंगी पड़ रही है. प्रतिदिन किशनगंज क्षेत्र से एनएच 31 पर सैकड़ों ओवर लोड गाड़ियां गुजरती है. ऐसे में ओवर लोड के नाम पर सिर्फ एक गाड़ी को विशेष रूप से जब्त किया जाना जिला प्रशासन के क्रियाकलाप पर भी प्रश्न चिह्न खड़ा करती है. किशनगंज जिले के क्षेत्र में लगभग चार किमी एनएच 31 पड़ता है. इस चार किमी के क्षेत्र में पार करने के लिए ट्रक चालकों को एड़ी चोटी एक करना पड़ता है.क्या कहते हैं दंडाधिकारीदंडाधिकारी नवीन सिन्हा ने कहा कि एसडीओ साहेब को कुछेक पत्रकारों द्वारा सूचना दी गयी थी. सूचना के बाद एसडीओ के निर्देश पर गाड़ी थाना ले जाया जा रहा है.
BREAKING NEWS
इंट्री का खेल में दो गुट आमने-सामने, एक सीमेंट टेंकर धराया
इंट्री का खेल में दो गुट आमने-सामने, एक सीमेंट टेंकर धराया फोटो 10 केएसएन 2जब्त कर ट्रक को ले जाते दंडाधिकारी नवीन सिंह.एक सीमेंट टेंकर को एक गुट के लोगों ने किया प्रशासन के हवाले.प्रतिनिधि, किशनगंजएनएच31 पर सक्रिय इंट्री माफियाओं के बीच अब वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गयी है. अपना साम्राज्य बढ़ाने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement