घर का ताला तोड़ कर चोरीप्रतिनिधि, फारबिसगंज मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने फारबिसगंज सुल्तान पोखर वार्ड संख्या दो स्थित किराये के मकान में रह रहे यातायात पुलिस में कार्यरत मनोज कुमार, पिता मंतलाल पासवान के घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर दरवाजे पर रखा हीरो होंडा बाइक संख्या बीआर 38 एफ 6263 की चोरी कर ली. इस संबंध में पूर्णिया कृत्या नंद नगर निवासी मनोज कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार की रात जब वे ड्यूटी पूरी कर अपने घर वापस लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा पाया. साथ ही दरवाजे पर लगे बाइक को भी गायब पाया. मामले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है. घटना में शामिल चोर जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे. भूमि विवाद के तीन अलग-अलग मामलों में हुई मारपीट, नौ लोग घायल प्रतिनिधि, फारबिसगंजफारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर भूमि विवाद में हुई मारपीट की घटना में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये . सभी घायलों का इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. घायलों में कई की स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है. मारपीट की पहली घटना प्रखंड के रामपुर दक्षिण में घटित हुई. घटना के पीडि़त मो इदरिस ने बताया कि गांव के कुछ लोग उनकी जमीन से जबरन मिट्टी काट रहे थे. मना करने पर गांव के रुस्तम उर्फ बंठा, मो बबलू, इसहाक व अन्य ने उनके घर घूस कर मारपीट की. साथ उनके जनवितरण की दुकान में तोड़-फोड़ मचा कर जरूरी कागजात अपने साथ लेते गये. कुशमाहा वार्ड संख्या 5 में घटित मारपीट की दूसरी घटना की पीडि़त सीता देवी व उनके पति सत्य प्रकाश त्रिपाठी को गंभीर चोटें आयी हैं. उन्होंने पिपरा के टुनटुन झा, गोपाल, बौआ झा व अन्य पर घर में जबरन घुस कर मारपीट करने व लूटपाट मचाने का आरोप लगाया. प्रखंड के समौल तिरस्कुंड वार्ड संख्या 11 में घटित मारपीट की तीसरी घटना में कृत्यानंद मंडल, विद्यानंद मंडल, सुरेश दास सहित अन्य को गंभीर चोटें आयी हैं. घटना पीडि़तों ने गांव के ही मनोज दास, आशा देवी व अन्य ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में जारी है.
BREAKING NEWS
घर का ताला तोड़ कर चोरी
घर का ताला तोड़ कर चोरीप्रतिनिधि, फारबिसगंज मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने फारबिसगंज सुल्तान पोखर वार्ड संख्या दो स्थित किराये के मकान में रह रहे यातायात पुलिस में कार्यरत मनोज कुमार, पिता मंतलाल पासवान के घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement