21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में लगा दो दिवसीय विकलांगता प्रमाणीकरण शिविर

सदर अस्पताल में लगा दो दिवसीय विकलांगता प्रमाणीकरण शिविर सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए नि:शक्तता प्रमाण पत्र जरूरी फोटो:7- नि:शक्तों की जांच करते चिकित्सक प्रतिनिधि, अररियासामाजिक सुरक्षा कोषांग व जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय विकलांगता प्रमाणीकरण विशेष शिविर बुधवार को सदर अस्पताल में आरंभ हुआ. शिविर का उद्घाटन सीएस डॉ […]

सदर अस्पताल में लगा दो दिवसीय विकलांगता प्रमाणीकरण शिविर सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए नि:शक्तता प्रमाण पत्र जरूरी फोटो:7- नि:शक्तों की जांच करते चिकित्सक प्रतिनिधि, अररियासामाजिक सुरक्षा कोषांग व जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय विकलांगता प्रमाणीकरण विशेष शिविर बुधवार को सदर अस्पताल में आरंभ हुआ. शिविर का उद्घाटन सीएस डॉ नवल किशोर ओझा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि नि:शक्त जनों की सुविधाओं को ख्याल में रख कर विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को शिविर में हिस्सा ले कर इसका लाभ उठाने की अपील की. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक अभय कुमार ने कहा कि विकलांग जनों को दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए उनका प्रमाणीकरण जरूरी है. मौके पर सीएस डॉ नवल किशोर ओझा, डीएस डॉ जयनारायण प्रसाद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मोइज, डीपीएम रेहान अशरफ, अस्पताल प्रबंधक नाजिश अहमद नियाज सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. शिविर में नि:शक्तों की जांच के लिए बनाये गये चिकित्सकों की टीम में डॉ आरएन झा, डॉ गोपाल झा, राजेश कुमार शामिल थे.शिविर में कम थी नि:शक्त लोगों की भागीदारी अररिया. बुधवार को सदर अस्पताल में लगाये गये विकलांगता प्रमाणीकरण शिविर में नि:शक्त लोगों की भागीदारी काफी कम दिखी. शिविर के उद्घाटन के मौके नि:शक्त से कहीं ज्यादा सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी शिविर में थी. व्यापक प्रचार प्रसार के अभाव में इस बार भी शिविर में ग्रामीण इलाकों के लोगों की भागीदारी काफी कम थी. आलम यह था कि उद्घाटन के चंद घंटे बाद ही शिविर में सूना पन छाया था. शिविर में प्रतिनियुक्त कर्मी इधर उधर अपनी टेबुल लगा कर नि:शक्त लोगों के शिविर में पहुंचने का इंतजार करते दिखे. पोलियो से बचाव के लिए जिले में नयी वैक्सीन आइपीवी का प्रयोग शुरू सीएस ने किया नये पोलियो वैक्सिन का शुभारंभओपीवी की तीसरी खुराक के साथ बच्चों को दिया जायेगा आइपीवी का इंजेक्शन फोटो:8- मौके पर मौजूद सीएस व अन्य प्रतिनिधि, अररियाअब बच्चों को पोलियो के संक्रमण से बचाने के लिए एक अतिरिक्त वैक्सीन भी दिया जायेगा. इस वैक्सिन की खासियत यह है कि इसे दो बूंद की तरह मुंह में नहीं डाला जायेगा. बल्कि को इंजेक्शन के रूप में दिया जायेगा. जहां मुंह में से दिये जाने वाले पोलियो वैक्सिन को ओपीवी कहा जाता है. इस इंजेक्शन को आइपीवी यानि इनएक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन कहा जाता है. ओपीवी के तीसरे खुराक के साथ बच्चों को इसका इंजेक्शन दिया जाता है. इसी क्रम में बुधवार को पोलियो की तीसरी खुराक के लिए सदर अस्पताल पहुंचने वाले बच्चों को पहली बार आइपीवी का इंजेक्शन दिया गया. नये वैक्सिन के प्रयोग की शुरुआत सीएस डा एनके ओझा द्वारा की गयी. मौके पर उन्होंने कहा कि आइपीवी बच्चों के शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर पोलियो के वायरस से लड़ने की क्षमताओं को बढ़ाता है. सीएस ने कहा कि यह एक आम इंजेक्शन की तरह है, जिसका कोई भी साइड इफेक्टस या दुष्प्रभाव नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द ही नयी वैक्सिन को सभी पीएचसी, सीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित टीकाकरण सत्र के दौरान उपलब्ध होगी. बच्चों को इसकी खुराक नि:शुल्क प्रदान की जायेगी. बच्चों को यह वैक्सिन सूई के रूप में दिया जाना है. इसलिए घर घर जाकर इसे देने का कोई अभियान नहीं चलाया जायेगा. मौके पर सीएस एनके ओझा, डीएस जयनारायण प्रसाद, डॉ मोइज, डीपीएम रेहान अशरफ, अस्पताल प्रबंधक नाजिश अहमद नियाज व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें