गायब स्कॉर्पियो चालक बरामद -स्कार्पियो का अब तक कोई अता-पता नहीं फोटो 8 केएसएन 16रिक्शा पर बैठा स्कार्पियो चालक मुन्ना मोदक व उसकी पत्नी प्रतिनिधि, किशनगंजविगत चार दिनों से लापता स्कॉर्पियो व चालक के मामले में किशनगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिसिया दबिश के बाद गायब चालक को होटल शांति पैलेस के समीप बरामद कर लिया गया है, जबकि स्कॉर्पियो का अब तक अता-पता नहीं है. चालक मुन्ना मोदक को इलाज के लिए एमजीएम में भरती किया गया है. स्कॉर्पियो गाड़ी का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. इसकी पुष्टि सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद ने की.क्या है घटना घटना के संबंध में लापता स्कॉर्पियो गाड़ी के मालिक धरमगंज केला बागान निवासी राणा अमित कुमार ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर गाड़ी गायब होने की शिकायत दर्ज करवायी है. घटना के संबंध में गाड़ी मालिक ने बताया कि सफेद रंग बीआर37एच 2800 स्कॉर्पियो एलएस मुहल्ले के ही चालक मुन्ना मोदक चलाता था. 5 दिसंबर को दिन के 11:30 बजे मेडिकल कॉलेज रोड स्थित होटल शांति पैलेस के कर्मचारी दिलीप राम ने मेरे चालक को फोन कर बुलाया. चालक के होटल पहुंचने पर होटल में ठहरे कुछ लोग से मिलाते हुए दिलीप ने चालक को बताया कि ये लोग मेरे जान पहचान के है और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी है. इन लोगों को दिघलबैंक पौआखाली एवं बहादुरगंज में सरकारी स्कूल विजिट करना है. चालक ने उक्त जानकारी गाड़ी मालिक को देते हुए उन लोगों को लेकर चले गये. गाड़ी मालिक ने बताया कि उसी दिन शाम को चालक से मोबाइल पर बात हुई.चालक ने कहा कि बहादुरगंज में है. वापस आ रहे है. लेकिन उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो सका है. गाड़ी हायर कर ले जाने वाले लोगों ने शांति पैलेस होटल के रजिस्टर में अपना नाम रूद प्रताप पिता राजेंद्र प्रताप सरायकेला रांची झारखंड एवं दूसरे का नाम सोना कुमार सिंह पिता महेश्वर सिंह चिरकुंडा रांची झारखंड लिखाया है. परिचय प्रमाण पत्र के तौर पर एक व्यक्ति ने अपना आधार कार्ड का जेरॉक्स दिया है. कहते हैं एसपीपुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है.उन्होंने कहा कि मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस टीम को भेजा गया है. मामले की गोपनीयता और अपराधियों तक पहुंचने के मद्देनजर एसपी ने इस संबंध में कुछ भी उजागर करते से इनकार किया.
BREAKING NEWS
गायब स्कॉर्पियो चालक बरामद
गायब स्कॉर्पियो चालक बरामद -स्कार्पियो का अब तक कोई अता-पता नहीं फोटो 8 केएसएन 16रिक्शा पर बैठा स्कार्पियो चालक मुन्ना मोदक व उसकी पत्नी प्रतिनिधि, किशनगंजविगत चार दिनों से लापता स्कॉर्पियो व चालक के मामले में किशनगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिसिया दबिश के बाद गायब चालक को होटल शांति पैलेस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement