कुख्यात विनोद राठौर गिरफ्तारजिला के विभिन्न थानों में लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले हैं दर्जक्या आपराधिक मामले में फरार होने के कारण पुलिस ने किया गिरफ्तार फोटो:1-पुलिस गिरफ्त में कुख्यात विनोद राठौर.प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज डीएसपी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना की पुलिस ने भोजपुर ताराबाड़ी निवासी कुख्यात अपराधी विनोद राठौर पिता महानंद राठौर को स्थानीय रेफरल अस्पताल रोड से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जाता है कि प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, अनि हरेंद्र कुमार सिंह, विशाल सिंह ने उस समय विनोद राठौर को गिरफ्तार किया जब वह मोटर साइकिल संख्या बीआर 38 एच 4050 से रेफरल अस्पताल रोड से गुजर रहा था. गिरफ्तार विनोद राठौर से स्थानीय थाना में गहन पूछताछ के बाद डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि विनोद राठौर जिस बाइक पर सवार गिरफ्तार किया गया वह बाइक राठौर की पत्नी के नाम से है. डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि विनोद राठौर के खिलाफ जिला के विभिन्न थाना में लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें कई मामले में वह फरारी चल रहा था. उन्होंने बताया कि राठौर के खिलाफ न्यायालय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश अररिया के एसटी संख्या 862/07 जो सेशन ट्रायल में है में राठौर फरारी चल रहा था. जबकि न्यायालय श्री संजय सिंह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अररिया के जीआर संख्या 2839/11 में भी फरार चल रहा था. डीएसपी श्री सिंह ने आगे बताया कि फारबिसगंज थाना में लूट के दर्ज प्राथमिकी संख्या 403/08, 406/08, में भी नामजद है राठौर जिसमें भी फरार चल रहा था राठौर. इधर, जेल जाने से पूर्व विनोद राठौर ने बताया कि उन्होंने अपने ऊपर दर्ज मामले में जमानत कराया है.
BREAKING NEWS
कुख्यात विनोद राठौर गिरफ्तार
कुख्यात विनोद राठौर गिरफ्तारजिला के विभिन्न थानों में लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले हैं दर्जक्या आपराधिक मामले में फरार होने के कारण पुलिस ने किया गिरफ्तार फोटो:1-पुलिस गिरफ्त में कुख्यात विनोद राठौर.प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज डीएसपी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना की पुलिस ने भोजपुर ताराबाड़ी निवासी कुख्यात अपराधी विनोद राठौर पिता महानंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement