जोगबनी : शुक्रवार को जोगबनी वार्ड संख्या 13 स्थित धर्मशाला रोड में तस्करों ने तांडव मचाया. तस्करों ने उनके खिलाफ बोलने वालों के घरों में घुस कर लोगों को बुरी तरह पिटा. जिसके जवाब में जोगबनी नगर वासियों ने थाना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोगबनी-फारबिसगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार को धर्मशाला रोड के निवासियों ने तस्करों को तस्करी के लिए उनके मुहल्ले का इस्तेमाल ना करने की बात कही थी.
इसके विरोध में लगभग 50 की संख्या में तस्करों ने धर्मशाला रोड पहुंच कर मुहल्ले के कई लोगों के साथ मारपीट की. इसमें कई लोग घायल हो गये. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. गंभीर रूप से तीन लोग घायल हुए जिनका इलाज सदर अस्पताल फारबिसगंज में किया गया. इनमें निखिल चौधरी पिता राम इकबाल चौधरी, संतोष सोनी पिता बिरजू सोनी व राजेंद्र जायसवाल शामिल हैं. तीनों घायलों के साथ स्थानीय निवासी सड़क पर बैठ कर व सड़क जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. लोगों का आरोप था कि स्थानीय प्रशासन की शह पर जोगबनी में तस्करी बेरोक टोक चलता है.
लोगों का कहना था कि जो तस्कर उन लोगों को मारने आये थे वे लोग भी बोल रहे थे कि स्थानीय प्रशासन इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती. जोगबनी नगर वासी 48 घंटे के अंदर सभी अपराधी को गिरफ्तार करने तथा अविलंब जोगबनी थानाध्यक्ष केशव कुमार मजुमदार को हटाने की मांग करने लगे. कार्यपालक पदाधिकारी विष्णु देव सिंह के समझाने पर भी लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे. इसके बाद डीएसपी अजीत कुमार सिंह, बथनाहा थाना प्रभारी अमित कुमार व नरपतगंज थानाध्यक्ष पीके प्रवीण के साथ जोगबनी पहुंचे.
उनके समझाने तथा यह आश्वासन देने की 48 घंटे के भीतर घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को पकड़ा जायेगा तथा 48 घंटे के भीतर ही जोगबनी थाना प्रभारी का स्थानांतरण कर दिया जायेगा. साथ ही साथ जोगबनी में तस्करी पर लगाम कसा जायेगा. डीएसपी के आश्वासन के बाद ही लोगों ने जाम हटाया.
इस घटना में एक की गिरफ्तारी की गयी है. जिसे बंगाली नाम से बुलाया जाता है. साथ ही जोगबनी थाना में दर्जनों लोगों के खिलाफ कांड संख्या 104/15 दर्ज किया गया है.