टास्क फोर्स की बैठक में आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिये टिप्स फोटो 1 केएसएन 16,17कार्यशाला को संबोधित करते बीडीओ गनौर पासवान व उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाप्रतिनिधि ठाकुरगंज(किशनगंज)सर्वे पंजी संधारण हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित इस कार्यशाला में टीकाकरण, स्वच्छता अभियान के होने वाले सर्वे की जानकारी दी गयी. प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ताओं को सर्वे के दौरान जिन विषयों की जानकारी इकट्टी करनी है उस पर विस्तार से बताया गया. बीडीओ गनौर पासवान ने टीकाकरण पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि प्रखंड के 331 स्थानों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित होने है. इन केंद्रों के पोषक क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत सेविकाओं की 0-2 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की सर्वे पंजी तैयार करनी है. उसी आधार पर बच्चों की ड्यू लिस्ट तैयार होगी. बीडीओ गनौर पासवान ने बताया कि सर्वे के आधार पर प्रखंड के 0-2 वर्ष के सभी बच्चों को चिह्नित कर उन्हें विभिन्न जानलेबा रोगों तथा टीवी, हेपाटाइटिस बी, पोलियो, खसरा, टेटनस, निमोनिया आदि से बचाव के टीके दिये जायेंगे. वहीं इस दौरान सीओ मो इस्माइल ने स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए उक्त सर्वे के साथ पोषक क्षेत्रों में हर घर में शौचालय एवं पेयजल की भी जानकारी इकट्ठी करने की बात कही. वहीं अब तक विभिन्न सर्वे के दौरान केंद्र बंद कर दिये जाने की आदतों पर संज्ञान लेते हुए सीडीपीओ शशिकला सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किसी भी स्थिति में बंद नहंी होना चाहिए. सर्वे के कार्य के दौरान केंद्र चालू रहेगा तथा अपने सूचना पंजी में पोषक क्षेत्र के इलाके का नाम उल्लेखित कर सेविकाएं सर्वे करें. बताते चले 14 दिसंबर से 26 दिसंबर तक यह सर्वे होना है. अभी प्रखंड में टीकाकरण की उपलब्धि 78 फीसदी है उस सर्वे के माध्यम से टीकाकरण 100 फीसदी किये जाने का लक्ष्य है. इस दौरान नोडल पदाधिकारी डा मनोरंजन कुमार, जिला मूल्यांकन पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक बसंत कुमार के अलावे विभिन्न महिला सुपरवाइजर, उद्दीपिका आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
टास्क फोर्स की बैठक में आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिये टप्सि
टास्क फोर्स की बैठक में आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिये टिप्स फोटो 1 केएसएन 16,17कार्यशाला को संबोधित करते बीडीओ गनौर पासवान व उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाप्रतिनिधि ठाकुरगंज(किशनगंज)सर्वे पंजी संधारण हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित इस कार्यशाला में टीकाकरण, स्वच्छता अभियान के होने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement