10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया पंचायत में विधायक का अभिनंदन

बलिया पंचायत में विधायक का अभिनंदन कोचाधामन. प्रखंड के बलिया पंचायत अंतर्गत रविवार को गांव पहुंचने पर नव निर्वाचित विधायक मुजाहिद आलम का ग्रामीणों ने बड़े ही गर्मजोशी से माला पहना कर स्वागत किया. साथ ही महागंठबंधन विधायक के अप्रत्याशित जीत पर उन्हें धन्यवाद दिया. ग्रामीणों से रू-ब-रू होते हुए विधायक श्री आलम ने कोचाधामन […]

बलिया पंचायत में विधायक का अभिनंदन कोचाधामन. प्रखंड के बलिया पंचायत अंतर्गत रविवार को गांव पहुंचने पर नव निर्वाचित विधायक मुजाहिद आलम का ग्रामीणों ने बड़े ही गर्मजोशी से माला पहना कर स्वागत किया. साथ ही महागंठबंधन विधायक के अप्रत्याशित जीत पर उन्हें धन्यवाद दिया. ग्रामीणों से रू-ब-रू होते हुए विधायक श्री आलम ने कोचाधामन विधानसभा के मतदाताओं का आभार प्रकट किया और कहा कि आप लोगों के प्यार व विश्वास पर मैं खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा. इसके लिए आप सबों को भरपूर सहयोग चाहिए. वहीं गांव में फिरदौस टोला में लगे 63 केबी ट्रांसफार्मर का ग्रामीणों की उपस्थिति में उन्होंने फीता काट कर रोशनी से जगमगाने पर तालियों की गड़गड़ाहट से बधाई दी. इससे पहले फतेहपुर निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक जाहिदुर्रहमान की पुत्री पंचायत शिक्षिका जुली जिनत प्रवीण की शादी समारोह में भाग लेकर वर वधु को आशीर्वाद दिया. इस मौके पर हाजी अमीन उद्दीन, मंजूर आलम, प्राण चौहान, सदान, अकमल यजदानी, सनोवर आलम, फिरदौस, झरी लाल, आरीफ आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें