21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक व सियासी नेतृत्व की है पूरी क्षमता रखते हैं अमीरे शरिअत

धार्मिक व सियासी नेतृत्व की है पूरी क्षमता रखते हैं अमीरे शरिअतउलेमाओं व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में अमीरे शरिअत चुने गये मौलाना वली रहमानीपूरे मुसलिम वर्ल्ड के नेतृत्व की क्षमता रखते हैं मौलाना वली रहमानीदारूल उलूम रहमानी में पूरी हुई चुनावी प्रक्रियानहीं पड़ी वोटिंग की नौबत, बिना समय गंवाये हो गया सर्वसम्मति से […]

धार्मिक व सियासी नेतृत्व की है पूरी क्षमता रखते हैं अमीरे शरिअतउलेमाओं व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में अमीरे शरिअत चुने गये मौलाना वली रहमानीपूरे मुसलिम वर्ल्ड के नेतृत्व की क्षमता रखते हैं मौलाना वली रहमानीदारूल उलूम रहमानी में पूरी हुई चुनावी प्रक्रियानहीं पड़ी वोटिंग की नौबत, बिना समय गंवाये हो गया सर्वसम्मति से चुनावफोटो-30-बैठक में मंच पर उपस्थित उलेमा व अन्य फोटो:31- बैठक में शामिल विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधि व अन्य प्रतिनिधि, अररियापूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को आयोजित चुनावी कार्यक्रम में बिहार सहित चार राज्यों के सैकड़ों डेलीगेट व उलेमा पहुंचे जरूर. पर जैसा कि अनुमान था चुनाव की नौबत नहीं आयी. बिना समय गंवाये सर्वसम्मति से प्रतिनिधियों ने मौलाना सैयद वली रहमानी को इमारते शरिआ का सातवां अमीरे शरिअत चुन लिया. मौजूद प्रतिनिधियों ने प्रस्ताव का एक साथ हाथ उठा कर समर्थन कर दिया. वोटिंग होनी भी नहीं थी, क्योंकि इस अवसर पर आयोजित सभा में कमोबेश सभी वक्ताओं ने कहा कि लोग दिल में पहले ही मौलाना वली रहमानी को अमीरे शरिअत चुनने का फैसला कर चुके थे. रविवार को केवल इस पर मुहर लगायी गयी है. दारूल उलूम रहमानी में आयोजित सभा की अध्यक्षता मौलाना अब्दुल मतीन नौमानी ने की. उन्होंने ही अमीरे शरिअत के लिए मौलाना रहमानी के नाम का प्रस्ताव रखा. कार्यक्रम के शुरुआत में आरी खुर्शीद अहमद ने तिलावते कलाम पाक किया. संचालन मुफ्ती सोहराब आलम ने व धन्यवाद ज्ञापन इमारते शरिआ के नाजिम मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी ने किया.जबकि मंजर आलम कासमी ने नात पढ़ा. इस अवसर पर सांसद मौलाना असरारूल हक, पूर्व एमएलसी तनवीर हसन, सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो इरशादुल्लाह, मंत्री डा अब्दुल गफूर के अलावा मौलाना तैयबुर्रहमान, हुस्ने अहमद कादरी सहित अन्य सभी अतिथि वक्ताओं ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए जहां सर्वसम्मत चुनाव करने के लिए लोगों को बधाई दी. वहीं नव निर्वाचित अमीरे शरिअत को कुशल नेतृत्व की क्षमता रखने वाला काएद बताया. अतिथियों ने कहा कि नेतृत्व के लिए जिस संजीदगी व समझ की आवश्यकता होनी चाहिए वो सभी मौलाना सैयद वली रहमानी में मौजूद हैं. उनमें केवल देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के मुसलमानों के नेतृत्व की सलाहियत है. उन्होंने बार-बार इसे दर्शाया भी है. वक्ताओं ने कहा कि वो एक बेबाक व सरकार व प्रशासन से आंख में आंख मिला कर अपनी बात रखने की क्षमता रखते हैं. वो धार्मिक व सियासी दोनों तरह का नेतृत्व करते रहे हैं. उम्मीद जतायी गयी कि वो अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभायेंगे. उनके नेतृत्व में इमारते शरिआ का काम और अधिक मजबूती से आगे बढ़ेगा. वक्ताओं ने लोगों से अपना भरपूर सहयोग देने व अमीरे शरिअत के निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया.सांसद मौलाना असरारूल हक व पूर्व एमएलसी श्री हसन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संविधान की कुछ धाराओं में छेड़ छाड़ के जो प्रयास हो रहे हैं इसका विरोध अमीरे शरिअत पूरी ताकत से करेंगे. कुछ वक्ताओं ने ये भी कहा कि मुसलमान भारत में किसी मजबूरी में नहीं रहेंगे. वे यहीं रहेंगे व शरीअत के साथ समझौता भी नहीं करेंगे. कुछ वक्ताओं ने कहा कि पूरी दुनिया में मुसलमानों के खिलाफ साजिश भी चल रही है. मुसलमान बदनाम हो रहे हैं. उम्मीद जतायी गयी कि नये अमीरे शरिअत की क्षमता का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो सकेगा. ताकि साजिशों का हल निकले. दुनिया में अमन चैन फैले. इस अवसर पर मौलाना मो फरीद, मौलाना जनरूल हफीज, मौलाना शमशाद रहमानी कासमी, महफूजुर्रहमान शाहीन जमाली, मौलाना मशहुद अहमद कादरी, प्रो डॉ यासीन, मौलाना अबदुस्समद, मुफ्ती जाहिद अहमद, अशफाक करीम, मुफ्ती नजरे तौहीद, मौलाना अनवार आलम, मौलाना कासिम मुजफ्फरपूरी, मुफ्ती सुहैल अहमद कासमी, मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष युनुस हकीम, नायब नाजिम सनाउल्लाह कासमी, अधिवक्ता रागिब हसन व जावेद एकबाल व हज कमेटी के चेयरमैन सोनू बाबू , प्रो शकील अहमद कासमी, मौलाना तैयबुर्रहमान सहित अन्य उलेमाओं व गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये. वहीं इस अवसर पर विधायक सरफराज आलम, पूर्व विधायक अख्तरूल इमान व पूर्व जिला पार्षद शाह एकरामुल हक के अलावा मंच पर अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे. निधन पर जताया गया शोकप्रतिनिधि, अररियारविवार को आयोजित इमारते शरिआ के कार्यक्रम में पूर्व अमीरे शरिअत मौलाना सैयद निजामुद्दीन के निधन पर शोक जताया गया. इसके साथ ही मौलाना जुल्फिकार, मौलाना समी जाफरी व प्रो कलीम आजिज के निधन पर भी लोगों ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. पुस्तक का हुआ विमोचनप्रतिनिधि, अररियारविवार को हुए कार्यक्रम के दौरान अमीरे शरिअत ने पासबाने मिल्लत पुस्तक का विमोचन भी किया. बताया गया कि पुस्तक का प्रकाशन बसीरत ऑनलाइन न्यूज पोर्टल द्वारा किया गया है. इस अवसर पर संपादक गुफरान साजिद भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें