7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काफी बदतर हालात से गुजर रहा नेहरू कॉलेज

काफी बदतर हालात से गुजर रहा नेहरू कॉलेजफोटो 29 केएसएन 17 वीरान पड़ा नेहरू कालेज बहादुगंज परिसर.प्रतिनिधि, बहादुरगंजकॉलेज स्तरीय उच्च शिक्षा में यथोचित सुधार को लेकर राज्य सरकार जितनी भी लंबी चौड़ी बातें कर ले, परंतु बीएन मंडल यूनिवर्सिटी की अंगीभूत इकाई नेहरू कॉलेज बहादुरगंज, किशनगंज जिला अंतर्गत शैक्षणिक परिस्थितियों को बताने के लिए काफी […]

काफी बदतर हालात से गुजर रहा नेहरू कॉलेजफोटो 29 केएसएन 17 वीरान पड़ा नेहरू कालेज बहादुगंज परिसर.प्रतिनिधि, बहादुरगंजकॉलेज स्तरीय उच्च शिक्षा में यथोचित सुधार को लेकर राज्य सरकार जितनी भी लंबी चौड़ी बातें कर ले, परंतु बीएन मंडल यूनिवर्सिटी की अंगीभूत इकाई नेहरू कॉलेज बहादुरगंज, किशनगंज जिला अंतर्गत शैक्षणिक परिस्थितियों को बताने के लिए काफी है. शैक्षणिक परिदृश्य का आलम यह है कि नामांकन कुल 27-28 सौ छात्र-छात्राओं के बीच पठन पाठन के नाम पर प्रिंसिपल इंचार्ज सहित यहां महज दो लेक्चरर ही पदस्थापित है. इसके अलावे एक पीटी शिक्षक सहित आधा दर्जन से कुछ ज्यादा और गैर शिक्षकेतर कर्मचारी यहां के अन्य जरूरतमंद कागजी फाइलों को निबटाने में ही व्यस्त रह जाते है. आश्चर्यजनक पहलू तो यह है कि मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के बाद नेहरू कॉलेज बहादुरगंज ही सीमावर्ती जिला का दूसरा एक मात्र अंगीभूत कॉलेज है. हालांकि विभागीय फाइलों में सिर्फ कला संकाय के लिए डिग्री स्तरीय इस उच्च संस्थान में 7-8 विषयों की ऑनर्स स्तर की पढ़ाई होती रही है. जबकि ऑनर्स स्तर के इन अलग अलग यथा इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, उर्दू, पर्शियन आदि विषयों तक में भी संबंधित शिक्षकों के पदस्थापना का कोई अता पता नहीं. प्रिंसिपल इंचार्ज डा जेड आलम इतिहास विषय के शिक्षक है तो दूसरे डा इजहार आलम उर्दू के.इससे साफ है कि राज्य सरकार की उदासीनता व यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही के बीच ही नेहरू कॉलेज बहादुरगंज आज अपने अस्तित्व व अतीत की शाख को लेकर संघर्षरत है. क्या कहते हैं प्रभारी प्राचार्य मामले के बाबत जब कॉलेज के इंचार्ज प्रिंसिपल डॉ जेड रहमान से यहां जारी व्यवस्था पर जानकारी चाहा तो उन्होंने दबी जुबान से परेशानी की बात को स्वीकारते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्राध्यापकों की बहाली प्रक्रिया जारी है. इस बीच नयी बहाली होते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शिक्षकों की कमी को देखते हुए यहां जरूरतमंद विषयों में शिक्षकों के पदस्थापना का आश्वासन दे रखा है. जल्द ही सारी समस्याओं से निजात मिल सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें