हेडिंग: खाद व्यवसायी से तीन लाख से अधिक की लूट-तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम -घटना में व्यवसायी पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी फोटो: 27 पूर्णिया 24,25परिचय: 24-कुणाल कुमार. 25- नारायण जायसवाल.प्रतिनिधि, टीकापट्टी अपराधियों ने स्थानीय बाजार में खाद व्यवसायी नारायण जायसवाल व उसके पुत्र कुणाल कुमार से हथियार का भय दिखा कर करीब तीन लाख रुपये से अधिक नगदी की लूट ली. थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि मामले का अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. बहरहाल समाचार प्रेषण तक नगदी का सही आंकड़ा स्पष्ट नहीं हो सका है. जानकारी अनुसार शुक्रवार की शाम तेलडिहा निवासी दोनों पिता-पुत्र शाम करीब 5.30 बजे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में तीन बाइक पर सवार छह हथियारबंद अपराधियों ने कारूबासा गरीबघाट के समीप उन्हें घेर लिया. हथियार का भय दिखा कर अपराधी पहले दोनों को सड़क किनारे अवस्थित केले की खेत ले गये, जहां बुरी तरह उनकी पिटाई की. वहीं व्यवसायियों के पास से सारा नगदी छीन कर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यवसायियों को रूपौली स्थित रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. व्यवसायियों का उपचार सदर अस्पताल में जारी है.
BREAKING NEWS
हेडिंग: खाद व्यवसायी से तीन लाख से अधिक की लूट
हेडिंग: खाद व्यवसायी से तीन लाख से अधिक की लूट-तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम -घटना में व्यवसायी पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी फोटो: 27 पूर्णिया 24,25परिचय: 24-कुणाल कुमार. 25- नारायण जायसवाल.प्रतिनिधि, टीकापट्टी अपराधियों ने स्थानीय बाजार में खाद व्यवसायी नारायण जायसवाल व उसके पुत्र कुणाल कुमार से हथियार का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement