13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन

रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शनसातवां वेतन आयोग की विसंगतियों के विरोध में लगाया काला बिल्लाफोटो:9-काला बिल्ला लगाये रेल कर्मी.प्रतिनिधि, फारबिसगंज सातवां वेतन आयोग के विसंगतियों के खिलाफ शुक्रवार को फारबिसगंज में मजदूर यूनियन शाखा कार्यालय में रेल कर्मियों ने एकत्रित होकर जम कर प्रदर्शन किया व काला बिल्ला लगा कर कार्य किया. इस अवसर पर […]

रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शनसातवां वेतन आयोग की विसंगतियों के विरोध में लगाया काला बिल्लाफोटो:9-काला बिल्ला लगाये रेल कर्मी.प्रतिनिधि, फारबिसगंज सातवां वेतन आयोग के विसंगतियों के खिलाफ शुक्रवार को फारबिसगंज में मजदूर यूनियन शाखा कार्यालय में रेल कर्मियों ने एकत्रित होकर जम कर प्रदर्शन किया व काला बिल्ला लगा कर कार्य किया. इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष किशोर कुमार ने उपस्थित रेल कर्मियों को बताया कि सातवां वेतन आयोग के सिफारिश के मुताबिक पदाधिकारी का वेतन तो खूब बढ़ेगा मगर मध्यम व निम्न वर्गीय रेल कर्मचारियों को इसमें ठगा जा रहा है. आयोग 23 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी का दावा कर रहा है लेकिन नन गजटेड कर्मचारियों के वेतन में महज तीन से सात प्रतिशत की ही बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि छठा वेतन आयोग में ग्रेड पे सात हजार रुपये और टेक होम सैलरी 15,945 रुपये था. टेक होम सैलरी महज 16,500 रुपये ही मिलेगा, जबकि बढ़ोतरी 3.48 प्रतिशत ही मिलेगा जो निम्न व मध्यम वर्गीय कर्मचारियों के साथ अन्याय है. सात वां वेतन आयोग से विसंगतियों के खिलाफ काला बिल्ला लगा कर प्रदर्शन करने वालों में मजदूर यूनियन एनएफ रेलवे फारबिसगंज शाखा के अध्यक्ष किशोर कुमार के अलावा उपाध्यक्ष अबुल कासिम, शैलेंद्र कुमार, मनोज कुमार, राज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रामनाथ, हरेंद्र सहित अन्य रेल कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें