9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सातवां वेतन आयोग की सिफारिश के विरोध में रेलवे इम्पलाइज यूनियन ने किया प्रदर्शन

सातवां वेतन आयोग की सिफारिश के विरोध में रेलवे इम्पलाइज यूनियन ने किया प्रदर्शन फोटो 27 केएसएन 1,2ठाकुरगंज स्टेशन पर प्रदर्शन करते रेलवे इम्पलाइज यूनियन के सदस्य.प्रतिनिधि, ठाकुरगंजसातवां वेतन आयोग की सिफारिशों को कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात बताते हुए शुक्रवार को रेलवे इम्पलाइज यूनियन के सदस्यों ने काला दिवस मनाया. इस दौरान रेलवे के […]

सातवां वेतन आयोग की सिफारिश के विरोध में रेलवे इम्पलाइज यूनियन ने किया प्रदर्शन फोटो 27 केएसएन 1,2ठाकुरगंज स्टेशन पर प्रदर्शन करते रेलवे इम्पलाइज यूनियन के सदस्य.प्रतिनिधि, ठाकुरगंजसातवां वेतन आयोग की सिफारिशों को कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात बताते हुए शुक्रवार को रेलवे इम्पलाइज यूनियन के सदस्यों ने काला दिवस मनाया. इस दौरान रेलवे के विभिन्न कार्यालयों पर प्रदर्शन किये गये. रेल कर्मियों का कहना था कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिश से सबसे ज्यादा हित अफसरों का होगा. अन्य कर्मचारियों को इससे लाभ पहुंचने की उम्मीद नहीं है. इस दौरान रेलवे के विभिन्न यूनियनों ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार से पुन: विचार करने को कहा. यूनियन के नेता अजय सिंह ने बताया कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिश कर्मचारी विरोधी है. 23.50 प्रतिशत वेतन वृद्धि की खबरें भ्रामक है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिक मांग थी कि पब्लिक सेक्टर यूनियन एवं बैंकों की तरह हर पांच साल पर वेतन की समीक्षा की जाये तो किंतु सातवें वेतन आयोग ने उसकी अनदेखी कर दी. उलटे कई भत्ते को खत्म करने की सिफारिश भी कर डाली. इस दौरान छोटे लाल सोरेन, संतोष सिंह, संतोष कुमार, बबलू दे, सुरेंद्र महतो, प्रवीर भौमिक, अशोक चौधरी, उपेंद्र सिंह, सुनील शर्मा, बलराम, विजय कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें