10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुत्री के निकाह के लिए बनाये गये जेवर सहित नकद भी जल गया

पुत्री के निकाह के लिए बनाये गये जेवर सहित नकद भी जल गयारेहाना की चीत्कार से माहौल है गमगीन प्रतिनिधि,ताराबाड़ीताराबाड़ी थाना क्षेत्र के झौआ गांव में मंगलवार की देर रात लगी आग ने पांच परिवारों के सिर से छत का साया छीन लिया.वहीं रेहान के क्रंदन से पूरा माहौल और भी गमगीन हो गया था. […]

पुत्री के निकाह के लिए बनाये गये जेवर सहित नकद भी जल गयारेहाना की चीत्कार से माहौल है गमगीन प्रतिनिधि,ताराबाड़ीताराबाड़ी थाना क्षेत्र के झौआ गांव में मंगलवार की देर रात लगी आग ने पांच परिवारों के सिर से छत का साया छीन लिया.वहीं रेहान के क्रंदन से पूरा माहौल और भी गमगीन हो गया था. रेहाना आसमान के ऊपर टक-टकी लगाती और फिर ये गुहार लगाती कि अब केना क होत हम्मर बेटी के निकाह. जे भी घर में रहे उ त जेर गेले. लोगों ने बताया कि रेहाना की बेटी अब शादी लायक हो चुकी है. रेहान की पुत्री का निकाह दस दिनों के बाद नया टोला निवासी हासिम की पुत्र इमरान से होना था. सब कुछ तय हो चुका था. लेकिन अचानक इस अग्निकांड ने रेहाना के अरमानों को जला कर राख कर दिया. इस अग्निकांड में कपड़ा, बरतन, अनाज के अलावा पुत्री के निकाह के लिए बना रखा जेवर के साथ गाय बेच कर जमा किया गया आठ हजार रुपये भी आग की भेंट चढ़ गया. रेहान को आस पड़ोस के लोग सांत्वना देते हैं सब कुछ ठीक हो जायेगा. लेकिन रेहाना पुत्री का चेहरा देख कर रो पड़ती है, बेसुध हो जाती है. उसे तो बस यही चिंता है कि उसकी पुत्री का निकाह अब कैसे होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें