देवस्थल में मानवता हुई कलंकितकथित दुष्कर्मी ने पार की हैवानियत की सारी हदेंपीड़िता की सलामती के लिए हो रही दुआ फोटो: 8 – गांव में गमगीन ग्रामीण व बच्चे.प्रतिनिधि, रानीगंजदेवस्थल गांव में सोमवार की संध्या एक कथित दुष्कर्मी ने मानवता को कलंकित कर दिया. हवस की आग में छह वर्षीय एक अबोध बच्ची को लहू-लुहान कर दिया. न तो पड़ोसी होने के रिश्ते का ख्याल आया और न ही उम्र के बंदिशों की लज्जा रखी. बस अपनी हैवानियत को पूरा करने के लिए सारी हदें पार कर गया. मंगलवार को गांव में मातमी माहौल पसरा था. गांव के सभी पुरुष जहां सदर अस्पताल अररिया में मौत से जूझ रही पीड़िता की सलामती के जद्दोजहद में लगे थे. वहीं गांव में एक मचान पर एकत्र सभी महिलाएं व बच्चे गमगीन माहौल में एक दूसरे की पीड़ा को कम करने में लगे थे. हर कोई घटना के प्रति एक तरफ जहां दुख: जता रहे थे. वहीं दूसरी तरफ परिजन आरोपी को जघन्य अपराध की सजा दिलवाने की उम्मीद लगाये बैठे थे. बताया जाता है कि आरोपी बिलटा ऋषिदेव पंजाब में मजदूरी करता था. रविवार की रात्रि ही घर लौटा था. गांव में पूर्व से एक शराबी के तौर पर उसकी पहचान बनी हुई है. सोमवार को भी दिन भर शराब के नशे में मस्त था. संध्या लगभग छह बजे पीड़िता अचानक घर से गायब हो गयी. परिजन किसी अनहोनी की आशंका में बच्ची की खोजबीन करने लगे. इसी बीच लगभग नौ बजे रात्रि खून से लथपथ पीड़िता अपने दरवाजे पर परिजनों को मिली. बिलटा काका लाय के गेलौ रहो, इतना कहते ही पीड़िता अचेत हो गयी. ग्रामीणों ने कहा कि आरोपी अब तक दो शादी कर चुका है. पहली पत्नी को छोड़ दिया है. तीन बच्चे हुए थे, लेकिन तीनों की मौत हो चुकी है. कुल मिला कर गांव में गमगीन माहौल के बीच ग्रामीण पीड़िता के सकुशल घर वापसी की दुआ कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
देवस्थल में मानवता हुई कलंकित
देवस्थल में मानवता हुई कलंकितकथित दुष्कर्मी ने पार की हैवानियत की सारी हदेंपीड़िता की सलामती के लिए हो रही दुआ फोटो: 8 – गांव में गमगीन ग्रामीण व बच्चे.प्रतिनिधि, रानीगंजदेवस्थल गांव में सोमवार की संध्या एक कथित दुष्कर्मी ने मानवता को कलंकित कर दिया. हवस की आग में छह वर्षीय एक अबोध बच्ची को लहू-लुहान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement