17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच मवेशी की चोरी, पशुपालक परेशान

पांच मवेशी की चोरी, पशुपालक परेशान प्रतिनिधि, कन्हैयाबाड़ीबीते शनिवार की मध्य रात्रि कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 कमलपुर गांव के दो पशुपालक किसान के घर से अज्ञात चोरों ने 05 मवेशी को चुरा ले गया़ पीड़ित किसान हरेन्द्र कुमार सिंहा के एक गाय, दो बछड़ा जिसकी कीमत लगभग 30 हजार […]

पांच मवेशी की चोरी, पशुपालक परेशान प्रतिनिधि, कन्हैयाबाड़ीबीते शनिवार की मध्य रात्रि कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 कमलपुर गांव के दो पशुपालक किसान के घर से अज्ञात चोरों ने 05 मवेशी को चुरा ले गया़ पीड़ित किसान हरेन्द्र कुमार सिंहा के एक गाय, दो बछड़ा जिसकी कीमत लगभग 30 हजार बतायी जा रही थी. पशुपालिका रात रानी की दो गाय जिसकी कीमत लगभग 45 हजार रुपये बताये जा रहे थे चोर ले गये़ यानि कुल मिलाकर लगभग पचहार हजार का चम्पत चोरों ने लगाया़ हालांकि मवेशी आंगन में बने ग्वाल घर में था़, जिसके आस पास मवेशी मालिक सहित ग्रामीण का भी घर था, जो अपने अपने घर में सोया था़ अभी लोग ठंड के कारण जल्दी ही सो जाते हैं जिस कारण गहरी नींद आते देर नहीं लगती जिसका पूरा फायदा चोरों ने उठाया़ मवेशी चोर पिछले कई माह से क्षेत्र में सक्रिय हैं आय दिन किसी न किसी गांव में वह अपना हाथ साफ कर गरीब किसान को घाटा में डालता ही रहता है़ यहां पुलिस महकमे के लिए भी एक चुनौती है कि इन चोरों को अब तक पकड़ नहीं पाना क्या वजह है़ सूत्र बताते हैं कि पुलिस रात्रि गश्ती कर रही है़ स्थानीय लोग कयास लगाते हैं कि चोर पिक अप वैन को लेकर आता है जिसमें चोरी की गयी मवेशी को ले फरार होने में सफल हो जाता है जो सड़क होकर गुजरती है और पुलिस चौकी लगभग सभी चौक में है तो पुलिस कहां चूक कर रही है जो बार-बार घटना को अंजाम दिया जाता है और लोग परेशान हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें