7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क से नहीं हटा सोख्ता

अररिया : नगर परिषद के वार्ड संख्या नौ स्थित सड़क के बीचो बीच बने सोख्ता को नहीं हटाये जाने से नाराज वार्ड वासियों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में मुहल्ला वालों ने कहा है कि यदि पांच दिनों के अंदर सोख्ता को नहीं हटाया गया, तो इसके लिए वे […]

अररिया : नगर परिषद के वार्ड संख्या नौ स्थित सड़क के बीचो बीच बने सोख्ता को नहीं हटाये जाने से नाराज वार्ड वासियों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है.

आवेदन में मुहल्ला वालों ने कहा है कि यदि पांच दिनों के अंदर सोख्ता को नहीं हटाया गया, तो इसके लिए वे लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. आवेदन पर वार्ड के विजय कुमार देव, अविनाश आनंद, रमेश कुमार, मोहन प्रसाद गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, गोपाल साह, कुमार मंगलम आदि के हस्ताक्षर हैं.

आवेदकों का कहना था कि सोख्ता नहीं हटाये जाने के कारण सड़क निर्माण का कार्य बाधित है. सोख्ता को हटाने को लेकर आठ अक्तूबर को भी कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया गया था. आवेदन के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा अपने ज्ञापांक 2023 दिनांक 13 अक्तूबर को नोटिस जारी कर श्री मिश्रा को तीन दिनों के अंदर सोख्ता हटाने का निर्देश जारी किया गया था.

कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश के बाद अब तक न तो सड़क के बीच से सोख्ता को हटाया गया न ही उसके बाद नगर परिषद के द्वारा इस दिशा में कोई अग्रतर कार्रवाई की गयी. नगर समस्याओं के प्रति नगर प्रशासन की उदासीनता व शिथिलता पर लोगों ने खेद जताया है.

क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारीकार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि जिस सोख्ता को हटाने की बात वार्ड वासियों द्वारा की जा रही है, उसकी हकीकत यही है कि अब तक यह सड़क नगर परिषद में अंगीकृत नहीं हुआ है.

फिर भी उनके स्तर से सोख्ता हटाने को लेकर मकान मालिक मायानंद मिश्र को नोटिस किया गया है. मायानंद मिश्र ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सड़क निर्माण के क्रम में जब उनके घर तक पहुंचेगा तो वे सोख्ता को हटा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें