किसानों को मिले खेती के टिप्सफोटो 21 केएसएन 1कार्यक्रम को संबोधित करते बीडीओ शशि भूषण व अन्य.प्रतिनिधि, बहादुरगंजप्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को कृषि विभाग की पहल पर रबी अभियान सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां बीडीओ शशि भूषण सुमन ने कार्यक्रम में मौजूद पंचायत जनप्रतिनिधियों व किसानों को वर्तमान परिपेक्ष्य में सीमित जमीन व संसाधन के बीच अधिकाधिक फसल पैदावार के लिए ठोस टिप्स दिये एवं कहा कि किसानों की बेहतरी व समृद्धि के लिए सरकार कृत संकल्पित है. जरूरत है कि किसान भाई सरकारी योजना के उद्देश्यों के अनुरूप अपने खेती पेशा से भरपूर लाभ उठाये एवं अपने जीवन को खुशहाल बनाये. मौके पर अंचलाधिकारी सहदुल हक ने बताया कि वैज्ञानिक तकनीक व कुशल प्रबंधन के द्वारा किसान फसल उत्पादन में अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. लक्ष्य के अनुरूप किसानों की मदद व खुशहाली के लिए ही बिहार सरकार ने इस तरह के अभियान चला रखे हैं. इससे पहले जिला से पधारे मिट्टी रसायन के सहायक निदेशक नंद किशोर यादव ने अभियान के लक्ष्य व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अभियान के तहत सरकार की तरफ से दी जाने वाली अनुदान की राशि आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में डाल दिया जायेगा. मौके पर रबी अभियान के अंतर्गत बोरो धान, जीरो टीलेज, मसूर चना प्रत्यक्षण, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, मक्का मूंग अंतरवर्ती प्रत्यक्षण व फसल आधारित मसूर प्रत्यक्षण आदि पर भी बिंदुवार फोकस किये गये. कार्यक्रम के दौरान उप प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी त्रिभुवन राम, पशुपालन वैज्ञानिक रत्नेश चौधरी, बीटीएम विजय कुमार, जहूर आलम, कृषि समन्वयक जालंधर कुमार, मनोज शर्मा, अविनाश कुमार आदि ने भी बारी-बारी से अभियान की सफलता पर अपनी-अपनी बातें रखी.
किसानों को मिले खेती के टप्सि
किसानों को मिले खेती के टिप्सफोटो 21 केएसएन 1कार्यक्रम को संबोधित करते बीडीओ शशि भूषण व अन्य.प्रतिनिधि, बहादुरगंजप्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को कृषि विभाग की पहल पर रबी अभियान सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां बीडीओ शशि भूषण सुमन ने कार्यक्रम में मौजूद पंचायत जनप्रतिनिधियों व किसानों को वर्तमान परिपेक्ष्य में सीमित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement