दो दिवसीय पैगंबर-ए-आजम कांफ्रेंस का समापन फोटो 20 केएसएन 6कांफ्रेंस को संबोधित करते अबुल हक्कानी प्रतिनिधि, छत्तरगाछ(किशनगंज)गुरुवार की रात को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुढ़नई पंचायत स्थित मदरसा जामिया रिजविाया शमशुल उलुम झाड़बाड़ी के प्रांगण में दो दिवसीय पैगंबर-ए-आजम कांफ्रेंस का समापन हो गया. इस मौके पर विभिन्न स्थानों से मुस्लिम धर्म गुरुओं ने उपस्थित होकर हदीस व कुरान की रोशनी में अपने अपने अंदाज में खिताब किया. मदरसा कमेटी के सौजन्य से तथा मुफ्ती महमुद्दजा के नेतृत्व में दो दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें मशहूर खतिब अल्हाज अबुल हक्कानी मधुबनी ने बेहतरीन अंदाज में उपस्थित लोगों को नमाज रोजा हज के बारे में जानकारी दी. इससे पहले मशहूर शायर सिकंदर सादाब कोलकाता ने एक से बढ़ कर एक नआत शरफ पढ़ कर लोगों को जागने के लिए मजबूर कर दिया. हालांकि कांफ्रेंस को नदीम रजा झारखंड, मुफ्ती मुजफ्फर हुसैन पोठिया, मुफ्ती महफील अशरफ रकाती पश्चिम बंगाल, शायर ताहीरूल इस्लाम पश्चिम बंगाल, मौलवी मसीहुदुजा घियागांव ने भी खताब किया. जबकि पीर ए तरीकत हजरत अल्हाज शाह शुमशुल्लाह हजान मिसबाही ने अपने मुबारक हाथों से दस्तार ए हिफ्ज के दौरान हाफिज अब्दुस सुब्हान तथा मो जीशांत रजा को पगड़ी बांध कर दस्तार दिलायी. मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया मीर पाशा इमाम, पैक्स अध्यक्ष जुल्फिकार अली, पंसस मुख्तार आलम मौजूद थे. कांफ्रेंस को कामयाब करने में मो तसीलमुद्दीन, महफूज आलम, जमील अख्तर, मो ताहिर, रईसुद्दीन सहित अन्य का योगदान रहा.
BREAKING NEWS
दो दिवसीय पैगंबर-ए-आजम कांफ्रेंस का समापन
दो दिवसीय पैगंबर-ए-आजम कांफ्रेंस का समापन फोटो 20 केएसएन 6कांफ्रेंस को संबोधित करते अबुल हक्कानी प्रतिनिधि, छत्तरगाछ(किशनगंज)गुरुवार की रात को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुढ़नई पंचायत स्थित मदरसा जामिया रिजविाया शमशुल उलुम झाड़बाड़ी के प्रांगण में दो दिवसीय पैगंबर-ए-आजम कांफ्रेंस का समापन हो गया. इस मौके पर विभिन्न स्थानों से मुस्लिम धर्म गुरुओं ने उपस्थित होकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement