सुपारी तस्करी में क्षेत्र के सफेदपोश का हाथमारुति वैन के जरिये की जाती है सुपारी तस्करीप्रतिदिन दर्जनों पिकअप वैन के जरिये सुपारी कादोगांव से पहुंचायी जाती है पश्चिम बंगाल जिले में तस्करों के लिए सेफ प्वाइंट बन चुके कादोगांव होकर न केवल सुपारी बल्कि रासायनिक खाद, पेट्रोल डीजल की तस्करी भी जोरों पर है. प्रतिनिधि, ठाकुरगंजपिछले एक माह से हो रही सुपारी तस्करी में इलाके के दर्जन भर युवाओं की सक्रियता सामने आ रही है. इलाके के दबंग सफेदपोश के शार्गीदों की सक्रियता वाले इस तस्कर गिरोह के द्वारा प्रतिदिन दर्जन भर पिकअप के जरिये सुपारी कादोगांव से बंगाल पहुंचायी जा रही थी. मुख्य रूप से मारुति वैन में चलने वाले सिलीगुड़ी के सिंडिकेट सरगना के साथ गलगलिया और कादोगांव के स्थानीय तस्करों की सक्रियता इस मामले में देखी जा रही है. बताते चलें कि गलगलिया की अंतर राष्ट्रीय सीमा पर इन दिनों कड़ाई के कारण तस्करों ने कादोगांव की सीमा को चुना है. कई मायनों में कादोगांव सीमा गलगलिया के वनिस्पत काफी मुफिद भी है. गलगलिया सीमा पर मेची नदी के कारण तस्करों को जहां दिक्कत होती है वहीं कादोगांव सीमा इस मामले में पूरी तरह सुरक्षित है. स्थिति यह है कि नेपाल के लोधाबाड़ी (नेपाल) में प्रतिदिन दो ट्रक चाइनिज सुपारी उतारा जाता है तथा भारतीय सीमा से दर्जन भर पिकअप प्रतिदिन नेपाल सीमा से ही लोड होकर भारतीय सीमा में घुसते हैं तथा गंतव्य की ओर बढ़ जाती है. सबसे मजेदार बात तो यह है कि सीमा पर एसएसबी की 12वीं वाहिनी व सुखानी पुलिस थाना भी मौजूद है. परंतु तस्करों की गिरेवान पर इनके हाथ नहीं पड़ते. सूत्रों की यदि माने तो लंबी सेटिंग वाले इस तस्कर गिरोह को सफेदपोशों का भी संरक्षण प्राप्त है. पूरे जिले में तस्करों के लिए सेफ प्वाइंट बन चुके कादोगांव होकर न केवल सुपारी बल्कि रासायनिक खाद, पेट्रोल डीजल की तस्करी भी जोरों पर है.
BREAKING NEWS
सुपारी तस्करी में क्षेत्र के सफेदपोश का हाथ
सुपारी तस्करी में क्षेत्र के सफेदपोश का हाथमारुति वैन के जरिये की जाती है सुपारी तस्करीप्रतिदिन दर्जनों पिकअप वैन के जरिये सुपारी कादोगांव से पहुंचायी जाती है पश्चिम बंगाल जिले में तस्करों के लिए सेफ प्वाइंट बन चुके कादोगांव होकर न केवल सुपारी बल्कि रासायनिक खाद, पेट्रोल डीजल की तस्करी भी जोरों पर है. प्रतिनिधि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement