आधा दर्जन कुख्यात अपराधी गिरफ्तारचार हथियार, नौ जिंदा कारतूस, छह मोबाइल बरामदस्पीडी ट्रायल चला कर करायेंगे सजा:एसपीटीम के सदस्यों को दिया जायेगा प्रशस्ति-पत्र फोटो:1-गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करते एसपी.फोटो:2-गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद हथियार व गोली.प्रतिनिधि, अररिया लूट, डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के एक गिरोह का उद्भेदन सोमवार को किया गया. इसमें गिरोह के सरगना सहित आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में नेपाल के झुमका जेल ब्रेक में शामिल मुमताज भी शामिल है. अपराधियों के पास से चार देसी कट्टा, नौ जिंदा कारतूस व आधा दर्जन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी को ले एसडीपीओ मो कासिम, एसएचओ जोकीहाट जनीफउद्दीन, एसएचओ पलासी आरबी सिंह को शामिल कर एक टीम गठित किया गया था. टीम का नेतृत्व एसडीपीओ मो कासिम कर रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. ये सभी शातिर अपराधी हैं. एसपी श्री पोरिका ने बताया कि पुलिस को यह एक बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने पलासी प्रखंड के उरलाहा एसबीआइ बैंक शाखा, जोकीहाट के एक खाद व्यवसायी नौशाद आलम, हीरो होंडा शो रूम जोकीहाट में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रखा था. गिरफ्तार अपराधी ने स्वीकारा कि बंगाल के सिलीगुड़ी से आने वाला एक व्यवसायी भी इन सबों के टारगेट पर था. सूचना सटीक थी. योजना को अंजाम देने से पूर्व ही दबोच लिया गया. टीम के सदस्य बधाई के पात्र हैं. – कौन-कौन अपराधी हुआ गिरफ्तार सदाकत पिता मुसलिम,सूर्यापुर थाना अररिया बैरगाछीफिरोज पिता ग्यास उद्दीन, पथराबाड़ी जोकीहाटमो राजा पिता मो हासिम, इसलाम नगर अररिया मो बाबर पिता इदरीश मस्तान, इसलाम नगर अररिया मो पिंटू पिता असलम, इसलाम नगर अररियामो साहिल उर्फ मुमताज पिता मो फकरुद्दीन, टूड़ी चापिन, थाना भीमपुर जिला सुपौल आपराधिक इतिहास बैरगाछी (अररिया ) कांड संख्या 346/15 धारा 392जोकीहाट थाना कांड संख्या 211/15 धारा 394, 27 आर्म्स एक्टजोकीहाट थाना कांड संख्या 248/15 धारा 392बैरगाछी (अररिया) कांड संख्या 381/15 धारा 395अररिया थाना कांड संख्या 454/15 धारा 392जोकीहाट थाना कांड संख्या 318/15, 319/15, 320/15चौकीदार भी हुआ पुरस्कृत अपराधियों की गिरफ्तारी में सहयोग करने को ले जोकीहाट थाना में पांच ग्रामीण पुलिस को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने एक-एक हजार रुपये नगद दे कर पुरस्कृत किया. इसमें सूर्यानंद भारती, चमन लाल ततमा, शोभन ततमा, पन्ना लाल व फीता लाल मांझी शामिल हैं.
BREAKING NEWS
आधा दर्जन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
आधा दर्जन कुख्यात अपराधी गिरफ्तारचार हथियार, नौ जिंदा कारतूस, छह मोबाइल बरामदस्पीडी ट्रायल चला कर करायेंगे सजा:एसपीटीम के सदस्यों को दिया जायेगा प्रशस्ति-पत्र फोटो:1-गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करते एसपी.फोटो:2-गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद हथियार व गोली.प्रतिनिधि, अररिया लूट, डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के एक गिरोह का उद्भेदन सोमवार को किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement