फारबिसगंज : लोक आस्था व सूर्योपासना का महापर्व छठ में अस्ताचलगामी सूर्य को मंगलवार को अर्घ्य दिया जायेगा, जबकि उदीयमान सूर्य को बुधवार की सुबह अर्घ्य दिया जायेगा. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छठ घाटों पर सोमवार को सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. घाट सज कर तैयार हो चुका है.
सोमवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों में एसडीओ अनिल कुमार, सीओ विष्णु देव सिंह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के छठ घाटों की तैयारी का निरीक्षण किया. इस क्रम में 16 आरडी बड़ी नहर भागकोहेलिया छठ घाट पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू मंडल के द्वारा नीज कोष से घाट की साफ-सफाई सजावट सहित अन्य व्यवस्था तथा शास्त्री चौक कोठीहाट छठ पूजा समिति द्वारा कोठीहाट नहर छठ घाट,
सुलतान पोखर छठ घाट, मीरगंज परमान नदी छठ घाट, फारबिसगंज कॉलेज के समीप नहर छठ घाट पर किये गये व्यवस्था का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस अवसर पर सीओ श्री सिंह ने बताया कि सभी छठ घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. हर प्रकार की गतिविधि पर नजर रखने के लिए बांस के ऊंचे वाच टावर के अलावा सीसी टीवी कैमरा भी लगाया जा रहा है.
यहीं नहीं परमान नदी घाट व सुलतान पोखर पर नाव की तथा सभी घाटों पर तैराकों, गोता खोरों को रखा गया है. सभी छठ घाटों के पूजा समिति के स्वयंसेवक अपने बैच के साथ विधि व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन की मदद करेंगे. छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा सेवा के लिए छठ घाट पर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इस मौके पर मिंटू सिंह, तबरेज आलम, चंदन मंडल, शैलेंद्र मंडल, लालू देव व अन्य उपस्थित थे.