14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएमयू में छात्र-छात्राओं के आंदोलन ने पकड़ा जोर

एएमयू में छात्र-छात्राओं के आंदोलन ने पकड़ा जोर फोटो 16 केएसएन 5,6,7स्टडी सेंटर के मुख्यद्वार पर जमे एएमयू के छात्र-छात्राएं, जख्म दिखाता पुलिस की पिटाई का शिकार छात्र स्टडी सेंटर व गर्ल्स होटल के मुख्य द्वार पर डटे हैं आंदोलनकारी छात्र-छात्राएं. प्रतिनिधि, किशनगंजएएमयू सेंटर किशनगंज में छात्र-छात्राओं का सेंटर के डायरेक्टर राशिद नेहाल व गर्ल्स […]

एएमयू में छात्र-छात्राओं के आंदोलन ने पकड़ा जोर फोटो 16 केएसएन 5,6,7स्टडी सेंटर के मुख्यद्वार पर जमे एएमयू के छात्र-छात्राएं, जख्म दिखाता पुलिस की पिटाई का शिकार छात्र स्टडी सेंटर व गर्ल्स होटल के मुख्य द्वार पर डटे हैं आंदोलनकारी छात्र-छात्राएं. प्रतिनिधि, किशनगंजएएमयू सेंटर किशनगंज में छात्र-छात्राओं का सेंटर के डायरेक्टर राशिद नेहाल व गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन फरहा राशीद के विरुद्ध दूसरे दिन रविवार को भी आंदोलन जारी रहा. उन दोनों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए दोनों को एएमयू सेंटर किशनगंज से हटाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों में एक छात्र की पुलिस द्वारा की गयी पिटाई ने आक्रोश को और भड़का दिया है. पुलिस की पिटाई से भड़के छात्र-छात्राएं एएमयू सेंटर के मेन गेट में ताला लगा कर भीतर ही धरने पर बैठ गये हैं और डायरेक्टर को भी अंदर ही बंधक बनाये हुए हैं. वे लोग स्थानीय प्रशासन से बात करने को तैयार नहीं हैं. छात्र-छात्राओं ने कहा कि वे लोग अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे. लेकिन डायेक्टर ने किशनगंज टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद को बुलवा कर गूंडे की तरह पिटवाया है. छात्र-छात्राओं ने कहा कि स्थानीय प्रशासन व पुलिस से उन्हें कोई बात नहीं करनी है. पूरे मामले के संबंध में अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी के वीसी को स्थिति से अवगत करा दिया गया है. इस मामले को लेकर एक टीम अलीगढ़ से किशनगंज के लिए चल चुकी है. टीम के आने व किशनगंज सेंटर के डायरेक्टर और वार्डन को यहां से हटाये जाने तक वे लोग धरना पर बैठे रहेंगे. उल्लेखनीय है कि एएमयू सेंटर किशनगंज में एमबीए व बीएड की छात्राओं ने हॉस्टल के वार्डन के द्वारा प्रताड़ित करने, देर रात तक गर्ल्स हॉस्टल से नदारद रहने, देर रात को डायरेक्टर के अचानक गर्ल्स हॉस्टल आने सहित और भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए डायरेक्टर व वार्डन को हटाने की मांग को लेकर शनिवार से आंदोलन कर रहे हैं. छात्राओं का समर्थन करते हुए छात्र भी आंदोलन कर रहे थे. इसी दौरान रविवार को पुलिस द्वारा एक छात्र की पिटाई से छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर आंदोलन को तेज कर दिया और स्टडी सेंटर के मुख्य द्वार पर धरने पर छात्र-छात्राएं डटे हुए थे. उधर शाम को अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक आलम ने धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं को समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन छात्रों ने एएमयू की टीम के आने तथा उनकी मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही.क्या कहते हैं एसडीओ एसडीओ मो शफीक आलम ने देर शाम को बताया कि अस्थायी रूप से संचालित एएमयू सेंटर से तत्काल वार्डन फरहा राशीद को हटा दिया गया है और उसकी जगह रिजवाना खातून को वार्डन की जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. वहीं डायरेक्टर को छात्रों के घेराव से मुक्त करा लिया गया है. सोमवार को एएमयू से जांच दल आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें