10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से एक युवती की मौत

करंट लगने से एक युवती की मौतफोटो 14 केएसएन 4सदर अस्पताल में भरती घायल युवती प्रतिनिधि, किशनगंजजिले के कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी गांव में मछली मारने गयी दो युवतियों के करंट की चपेट में आ जाने से एक युवती की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि एक अन्य युवती को स्थानीय लोगों ने […]

करंट लगने से एक युवती की मौतफोटो 14 केएसएन 4सदर अस्पताल में भरती घायल युवती प्रतिनिधि, किशनगंजजिले के कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी गांव में मछली मारने गयी दो युवतियों के करंट की चपेट में आ जाने से एक युवती की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि एक अन्य युवती को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा कर उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी. इधर घटना की जानकारी लोगों को मिलते ही पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया. स्थानीय लोग विद्युत विभाग के उदासीन रवैये को लेकर धीरे धीरे आक्रोशित होने लगे है. परंतु स्थानीय बुद्धिजीवियों ने किसी तरह मामले को शांत करा दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बाल दिवस के मौके पर विद्यालय में छुट्टी होने के कारण डेरामारी निवासी नाजनीन परवीन 14 वर्ष पिता मो जाहिद अपनी सहेली मंजरी बेगम 15 वर्ष पिता मंजर व अन्य सहेलियों के साथ अपने घर से चंद दूरी पर स्थित पानी भरे गड्ढे में मछली मारने गयी थी. परंतु उसे क्या पता था कि छुट्टी की खुशियां चंद मिनटों में ही मातम में बदल जाने वाली थी. दोनों सहेलियों ने ज्यों ही गड्ढे में पैर रखा उन्हें बिजली का जोरदार झटका लगा और उनके गले से चीख निकल गयी. उनकी चीखने चिल्लाने की आवाज को सुन गड्ढे के किनारे खड़ी अन्य सहेलियों को खतरे का आभास हो गया और वे भाग कर गांव पहुंच कर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. परंतु वहां का माजरा देख उनके पैरों तले की जमीन खिसक गयी. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में पड़ोस के स्टेट बोरिंग तक जाने वाले टूटे विद्युत तार को सूखे डंडे के सहारे किसी तरह हटाने में सफल हो गये.परंतु तब तक मंजरी बेगम काल की गाल में समा चुकी थी. इस मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों का कहना था कि स्टेट बोरिंग को जाने वाली जर्जर तार को हटाने के संबंध में पूर्व में भी कई बार संबंधित विभाग के पदाधिकारी से गुहार लगायी गयी थी. परंतु विभाग के उदासीन रवैये के कारण अंतत: किशोरी के काल के गाल में समा जाने के बाद ही विभाग की कुंभकर्णी निद्रा भंग हो सकी. नव निर्वाचित विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और मृतक के परिजनों को शीघ्र ही मुआवजे का भुगतान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें