21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहिकपुर ठीलामोहन गांव के आधा दर्जन से अधिक घरों में लगी आग

रहिकपुर ठीलामोहन गांव के आधा दर्जन से अधिक घरों में लगी आगलाखों की संपत्ति जल कर खाक फोटो:-4-घटना में जला घर में रखा अनाज.फोटो:-5-अगलगी का शिकार घर प्रतिनिधि, फारबिसगंज सिमराहा थाना क्षेत्र के रहिकपुर ठीलामोहन गांव में शुक्रवार की रात अचानक लगी आग से आधा दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये. अग्निकांड […]

रहिकपुर ठीलामोहन गांव के आधा दर्जन से अधिक घरों में लगी आगलाखों की संपत्ति जल कर खाक फोटो:-4-घटना में जला घर में रखा अनाज.फोटो:-5-अगलगी का शिकार घर प्रतिनिधि, फारबिसगंज सिमराहा थाना क्षेत्र के रहिकपुर ठीलामोहन गांव में शुक्रवार की रात अचानक लगी आग से आधा दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये. अग्निकांड में झड़ी लाल पासवान, बालकृष्ण पासवान, चंद्रभूषण पासवान, करमजीत पासवान, राजानंद पासवान, अनिल पासवान के घर पूर्ण रूप से जल गये. वहीं चंद्रानंद पासवान, जगदेव पासवान सहित अन्य के घरों को भी आंशिक क्षति पहुंची. घटना में पीड़ित परिवारों के करीब 20 से 25 क्विंटल अनाज, चावल, गेहूं, जेवर-जेवरात सहित अन्य कीमती सामान व लगभग डेढ़ लाख नगदी रुपये जल कर राख हो गये. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात अचानक आधा दर्जन से अधिक घरों में अचानक आग लग गयी. आग पर काबू पाने के प्रयास में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे. आग पर काबू नहीं पाया जा सका. मौके पर पहुंचे दमकल व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. तब तक सब कुछ अग्नि का भेंट चढ़ चुका था. घटना की सूचना मिलते ही सीओ विष्णु देव सिंह, सिमराहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, कर्मचारी नौशाद आलम, मुखिया सुरेश पासवान घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली व पीड़ित परिवार वालों को सांत्वना दिया. आग लगने से 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना के बाद पीड़ित परिवारों के पास सिर छुपाने की जगह भी नहीं बची है. इससे पीड़ित खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं. क्या कहते हैं सीओघटना के संबंध में सीओ विष्णु देव सिंह ने बताया कि अग्निकांड में आधा दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये. कर्मचारी नौशाद आलम के द्वारा अग्नि पीड़ित परिवार के संपत्ति क्षति का आकलन किया जा रहा है. अग्निकांड में अनाज, जेवर-जेवरात, कीमती वस्त्र सहित नगद राशि जलने की भी बातें सामने आ रही है. तत्काल पीड़ित परिवार को एक क्विंटल राशन व सरकार द्वारा निर्धारित सहायता राशि उपलब्ध करा दी गयी है. क्षति का आकलन कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपा जायेगा, ताकि पीड़ित परिवारों को अन्य मदद उपलब्ध करायी जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें