17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार के परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय

चौकीदार के परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय प्रतिनिधि, किशनगंजछत्तरगाछ ओपी में विगत दिनों पुलिस हिरासत में युवक की मौत मामले में दोषी करार दिये गये दोनों चौकीदार के परिजन शुक्रवार को न्याय की फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे. परंतु उनकी मुलाकात पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन से न होने को ले उनके चेहरे पर निराशा […]

चौकीदार के परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय प्रतिनिधि, किशनगंजछत्तरगाछ ओपी में विगत दिनों पुलिस हिरासत में युवक की मौत मामले में दोषी करार दिये गये दोनों चौकीदार के परिजन शुक्रवार को न्याय की फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे. परंतु उनकी मुलाकात पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन से न होने को ले उनके चेहरे पर निराशा की लकीरें साफ दिखायी दे रही थी. हालांकि मौके पर उपस्थित अन्य पुलिस कर्मियों ने उन्हें ढांढ़स बंधाने का भरपूर प्रयास किया. परंतु अपने परिवार के मुखिया के जेल की सलाखों के पीछे चले जाने का गम उनके चेहरों पर स्पष्ट परिलक्षित हो रहा था. इस मौके पर चौकीदार बाबू लाल की पत्नी चांद मुनी देवी ने अपने पति को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्हें जबरन फंसाया गया है. घटना के वक्त वे ठंड से बचने के लिए चादर लेने घर आये थे. परंतु उनके लौट के आने के बाद भी घटनास्थल पर स्थिति सामान्य थी. वहीं चौकीदार शशि कुमार राय की पत्नी बसंती देवी ने रुंधे गले से बताया कि परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य के अकारण जेल चले जाने से जहां उनके समक्ष भुखमरी की नौबत आ गयी है. वहीं गांव समाज में भी उन्हें हेय दृष्टि से देखा जा रहा है. इस मौके पर चौकीदारों के परिजनों ने कहा कि उन्हें पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें