फारबिसगंज : दीपों का त्योहार दीपावली के दूसरे दिन अग्रवाल महासभा के द्वारा स्थानीय श्री मारवाड़ी अतिथि सदन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर दीपावली की मुबारक बाद दी. साथ ही अनुज ने अपने अग्रज का आशीर्वाद ग्रहण किया.
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि दीपावली में आप जिस प्रकार अपने घर का कचरा साफ करते हैं उसी प्रकार अपने मन से भी कचरा निकाल दें. इससे समाज में सद्भाव बढ़ेगा समाज विकास की ओर अग्रसर होगा. इस मौके पर श्याम सुंदर चोखानी, राजकुमार अग्रवाल, अजात शत्रु अग्रवाल, जय कुमार अग्रवाल, रघुवीर अग्रवाल, हरे राम अग्रवाल, विजय, बृजमोहन अग्रवाल, युवा मोरचा के आलोक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, हरिश गोयल, महिला महासभा की उर्मिला जैन, कामिनी गोयल, सांता अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे.