फारबिसगंज : लोक आस्था के महापर्व को लेकर शुक्रवार को एसडीओ अनिल कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने शहर में अवस्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस क्रम में सुलतान पोखर छठ घाट, शास्त्री चौक कोठीहाट नहर छठ घाट का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में कोठीहाट नहर पर किये गये अतिक्रमण को शीघ्र हटाने का निर्देश एसडीओ ने दिया. इस मौके पर एसडीओ ने बताया कि छठ घाट पर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष रहेगा तथा घाट के विभिन्न स्थानों पर कुल 12 सीसीटीवी कैमरा लगायेंगे जायेंगे. चार ऊंचा टावर बनाया जायेगा जहां से घाट पर उपस्थित भीड़ पर नजर रखी जायेगी. सेफन पर बांस का बैरिकेडिंग बनाया जायेगा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.
नप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने कहा कि छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए एक सौ मजदूर लगा कर कर युद्ध स्तर पर सफाई कार्यक्रम चलाया जायेगा. अधिकारियों ने शास्त्री चौक कोठीहाट छठ पूजा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से स्वयंसेवक की सूची उपलब्ध कराने को कहा.
निरीक्षण के क्रम में एसडीओ के अलावा सीओ विष्णु देव सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, भवेश कुमार, जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार, छठ पूजा समिति के अध्यक्ष चंद्रदीप पासवान, सचिव अमरनाथ केसरी, कोषाध्यक्ष अभिषेक देव, प्रदीप देव, प्रवीण देव, गुड्डू देव, लालू देव, रिंकू कुंवर, मदन केसरी, अजय साह व अन्य उपस्थित थे.