रानीगंज : क्षेत्र के काला बलुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 नदाब टोला में बुधवार की संध्या आग लगने से डेढ़ दर्जन घर जल गये. वहीं इस घटना में अग्नि पीड़ितों का लगभग पचास लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक अचमित ऋषिदेव मौके पर पहुंचे. विधायक श्री ऋषिदेव ने घटना को लेकर पीड़ितों से जानकारी ली.
बताया जाता है कि बुधवार की संध्या अचानक स्थानीय निवासी मो रज्जाक के घर से निकली चिनगारी ने देखते ही देखते मो इसमाइल नदाब, मो गुलजार नदाब, मो इशलाम, मो जमशेद, मो लालो, मो मनोवर, मो साफो, मो इमरान, मो मुस्तफा, मो मुर्तजा, मो बेलाल व मो इब्राहिम सहित एक दर्जन लोगों के आशियाना को जला दिया. ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया गया. हालांकि जिला से दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे थे.
लेकिन तब तक गांव में पीडि़त परिवारों का सब जल कर नुकसान हो गया. गांव में पीडि़तों की चीत्कार गुंजने लगी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं पचीरा पंचायत के वार्ड संख्या 13 कमलपुर गांव में गुरुवार को अगलगी से आठ लोगों का घर जल गया. दमकल कर्मी व ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया गया. इस घटना में मनोज सिंह, संजय सिंह, जगदीश सिंह, पंचानंद सिंह, संतोष सिंह, संजीव सिंह, रंजीत सिंह व धीरेंद्र सिंह का एक-एक घर जल गया है.
सूचना पर सीओ सत्येंद्र नारायण सिंह व विधायक श्री ऋषिदेव मौके पर पहुंच कर क्षति का आकलन किया है. अग्निपीड़ितों के बीच विधायक ने बांटी राहत सामग्री-प्रशासनिक स्तर से जल्द राहत वितरण करवाने का जताया भरोसा रानीगंज. क्षेत्रीय विधायक अचमित ऋषिदेव ने गुरुवार को कालाबलुआ के अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.
मौके पर सभी पीड़ितों को विधायक ने साड़ी, लुंगी व अन्य खाद्य सामग्री देकर तत्काल राहत पहुंचाने का प्रयास किया. विधायक ने कहा कि अगलगी से पीड़ितों को भारी नुकसान हुआ है. घर में रखा सब कुछ जल गया है. तत्काल निजी तौर पर राहत देने का प्रयास किया गया है. जल्द ही प्रशासनिक स्तर से निर्धारित राहत सामग्री का वितरण करवाने की बात विधायक ने कही. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश राय उर्फ पुतुल राय, कांग्रेस सेवा दल के जिला मंत्री बालकृष्ण यादव, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष दुखमोचन यादव व सामाजिक कार्यकर्ता मो वशीर उद्दीन सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे.