अग्निशमन शमन दस्ता एलर्ट प्रतिनिधि, किशनगंजकिसी भी अनहोनी की घटना से निबटने को ले प्रशासन सारी तैयारियां पूरी कर ली है. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने खासकर दीपावली के मद्देनजर अग्निशमन दस्ता को एलर्ट रहने का निर्देश दिया है. अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अग्निशमन वाहन में वाटर टैंक भरा रखेंगे. उन्होंने एक अग्निश्मन दस्ता समाहरणालय परिसर में एवं एक-एक दस्ता कोचाधामन, बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज थाना परिसर में प्रतिनियुक्त रहने का आदेश दिया है. पूजा पंडालों में किसी भी घटनास्थल तक बिना किसी अवरोध के अग्निश्मन दस्ता पहुंच सके इसके लिए डीएम ने एसडीओ एवं सभी बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिये हैं. पटाखा एवं मिठाई दुकानों में भीड़ फोटो 10 केएसएन 8,9पटाखा खरीदते ग्राहक व मिठाई दुकान में ग्राहकों की भीड़.किशनगंज. दीपावली के अवसर पर पटाखों एवं मिठाइयों की दुकानों पर भारी देखी गयी. बाजार में तरह-तरह के पटाखे उपलब्ध हैं. अनार रॉकेट, चॉकलेट बम, मिर्ची बम के अलावा दर्जनों राउंड एक साथ चलने वाले महंगे-महंगे पटाखों से दुकान अटा पड़ा है. हालांकि बाजार में चयनित पटाखों की भी कमी नहीं है. वहीं मिठाई दुकानों में तरह-तरह की मिठाई उपलब्ध है. मिठाई दुकानदार त्योहार में जबरदस्त मिठाई बिक्री को ध्यान में रख कर लंबे समय तक खराब नहीं होने वाले मिठाईयां पहले ही बनवा कर स्टॉक कर लिये थे. दीया और कैंडिलआधुनिकता व चकाचौंध की इस दुनिया में दीये के इस त्योहार में दीये के जगह चकमक करती लाइटें अपनी पैठ बना ली है. फिर भी मान्यता और धर्म के प्रति आस्थावान लोगों के कारण दीये और कैंडिल का अस्तित्व बना हुआ है. इसके अलावा बिजली की आंख-मिचौनी दीपावली के जगमगाहट को कम न करें दे इसलिए भी लोग दीये और कैंडिल अवश्य अपने-अपने घरों में जलाते हैं.
BREAKING NEWS
अग्निशमन शमन दस्ता एलर्ट
अग्निशमन शमन दस्ता एलर्ट प्रतिनिधि, किशनगंजकिसी भी अनहोनी की घटना से निबटने को ले प्रशासन सारी तैयारियां पूरी कर ली है. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने खासकर दीपावली के मद्देनजर अग्निशमन दस्ता को एलर्ट रहने का निर्देश दिया है. अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अग्निशमन वाहन में वाटर टैंक भरा रखेंगे. उन्होंने एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement