14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल 27, अररिया की खबरें.फोटो कैप्शन

फाईल 27, अररिया की खबरें.फोटो कैप्शन अररिया से भेजे गये तसवीर कैप्सन फोटो:15-सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान व अधिकारी फोटो:16-मतगणना एजेंटों की जांच करते पुलिस अधिकारी फोटो:17- दुकानों में लगे टीवी पर अपडेट होते लोग फोटो:18-माला के लिए भी लगी दुकानें फोटो:19-अपने नवनिर्वाचित विधायक के इंतजार में समर्थक फोटो:20-जांच करते अधिकारी फोटो:21-सुरक्षा की मॉनीटरिंग […]

फाईल 27, अररिया की खबरें.फोटो कैप्शन अररिया से भेजे गये तसवीर कैप्सन फोटो:15-सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान व अधिकारी फोटो:16-मतगणना एजेंटों की जांच करते पुलिस अधिकारी फोटो:17- दुकानों में लगे टीवी पर अपडेट होते लोग फोटो:18-माला के लिए भी लगी दुकानें फोटो:19-अपने नवनिर्वाचित विधायक के इंतजार में समर्थक फोटो:20-जांच करते अधिकारी फोटो:21-सुरक्षा की मॉनीटरिंग करते डीएम फोटो:22-मोबाइल जमा करने के लिए लगाया गया था स्टॉल फोटो:23-इंतजार में खड़े समर्थक फोटो:24-लगाया गया था मेडिकल कैंप फोटो:25-मतगणना करते मतगणना कर्मी फोटो:26-जोकीहाट के पराजित प्रत्याशी रणजीत यादव फोटो:27-नरपतगंज से पराजित जअपा प्रत्याशी प्रिंस विक्टर फोटो:28-नरपतगंज से पराजित भाजपा प्रत्याशी जनार्दन यादव फोटो:29-सिकटी से पराजित जअपा प्रत्याशी बालकृष्ण झाफोटो:30-सिकटी से पराजित जदयू प्रत्याशी शत्रुघ्न प्रसाद सुमन फोटो:31-अपनी जीत का प्रमाण पत्र लेते फारबिसगंज के विद्यासागर केसरी फोटो:32-अपनी जीत का प्रमाण पत्र लेते रानीगंज के अचमित ऋषिदेवफोटो:33-अपनी जीत का प्रमाण पत्र लेते नरपतगंज के अनिल कुमार यादव फोटो:34-अपनी जीत का प्रमाण पत्र लेते अररिया के आबीदुर्रहमान फोटो:35-अपनी जीत का प्रमाण पत्र लेते जोकीहाट के सरफराज आलम फोटो:36-अपनी जीत का प्रमाण पत्र लेते सिकटी के विजय कुमार मंडल फोटो:37-निकाला गया विजय जुलूस फोटो:38-निकाला गया विजय जुलूसफोटो:39- मतगणना समाप्ति के बाद आराम फरमाते डीएम व एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें